Engineers MBA Apply Sweeper Jobs: तमिल नाडु सचिवालय में हजारों इंजीनियरों और एमबीए उम्मीदवारों ने नौकरी के लिए आवेदन दिए हैं. ये आवेदन सफाई कर्मचारी पद के लिए किए गए हैं. इसके लिए न्यूनतम आयु 18 साल मांगी गई थी. साथ ही कहा गया था कि इस पद के लिए उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए.
चेन्नई. तमिल नाडु सचिवालय में सफाई कर्मचारियों के पद पर वैकेंसी निकाली गई थी. इस वैकेंसी के लिए हजारों इंजीनियरों और एमबीए उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. कई ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट जैसे एमटेक, बीटेक और एमबीए डिग्री वालों ने इसके लिए आवेदन किया है. इस पद पर नौकरी पाने के लिए कई डिप्लोमा होल्डर भी लड़ रहे हैं. बता दें कि तमिल नाडु सचिवालय ने स्वीपर पद के लिए 10 वैकेंसी और सफाई कर्मचारी पद के लिए 4 वैकेंसी निकाली हैं.
इन कुल 14 वैकेंसी के लिए लगभग 4,607 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. इसके लिए 26 सितंबर को तमिल नाडु सचिवालय ने आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए केवल एक ही योग्यता मांगी गई थी कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए. यानि की इस पद के लिए दिव्यांग लोग आवेदन नहीं कर सकते थे, उम्मीदवारों का पूरी तरह से स्वस्थ होना अनिवार्य है. साथ ही दोनों ही पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष मांगी गई थी.
हालांकि दोनों पदों के लिए अधिकतम आयु अलग-अलग रखी गई थी. बता दें कि दोनों पद के लिए मिला कर 4,607 आवेदन आए थे जिनमें एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज से आए आवेदन पत्र भी शामिल थे. हालांकि इनमें से 677 उम्मीदवारों को योग्यता मानदंडों को पूरा ना कर पाने के कारण नामंजूर कर दिया गया था. बता दें कि हाल ही में कथित तौर पर एक रिपोर्ट आई थी कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है. शायद यही कारण हो सकता है कि इंजीनियर और एमबीए भी अब सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं.