आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. चारा घोटाले में शनिवार यानी आज उन पर फैसला आएगा वहीं उससे पहले उनकी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट फाइल कर एक और झटका दिया है
नई दिल्लीः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. जहां एक तरफ लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले में फैसला आना है वहीं दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी बेटी मीसा भारती व उनके पति के खिलाफ चार्जशीच फाइल कर दी है. ED यानी प्रवर्तन निदेशालय पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्यसभा सांसद मीसा भारती के ठिकानों पर छापे मार चुकी है. बता दें कि इससे पहले 1 हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा के दिल्ली समेत संपत्ति के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद मीसा भारती व उनके पति शैलेष कुमार आयकर विभाग के सामने पेश हुए थे.
गौरतलब है कि इसी साल सितंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा भारती के दिल्ली के पास बिजवासन स्थित फार्म हाउस को जब्त किया था. ईडी का आरोप था कि मीसा और उनके पति शैलेष ने 2008-2009 में हवाला के जरिए 1.2 करोड़ रुपये में दक्षिणी दिल्ली के पालम के बिजवासन में फॉर्म हाउस खरीदा था. मालूम हो कि ईडी की टीम ने रेलवे टेंडर घोटाले से जुड़े मामले में राबड़ी देवी से पटना स्थित कार्यालय में लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी ने 8 जुलाई को भी मीसा भारती और उनके पति शैलेष के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे. अफसरों ने शैलेष के करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
ED files charge-sheet against RJD Chief Lalu's Prasad Yadav's daughter Misa Bharti, her husband and others in Delhi's Patiala House Court over a money laundering case. (File Pic) pic.twitter.com/shHT9A2SfJ
— ANI (@ANI) December 23, 2017
बता दें कि आज यानी शनिवार को ही मीसा भारती के पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट की एक विशेष अदालत फैसला सुनाएगी. लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं एक तरफ जहां आज लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले को लेकर फैसला आना है वहीं ईडी ने मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ चार्जशीच फाइल कर एक और झटका दिया है.
यह भी पढ़ें- टेंडर स्कैम: संपत्ति जब्त किए जाने पर बोले तेजस्वी यादव, हमें सिर्फ टॉर्चर किया जा रहा है
टेंडर स्कैम: ED ने राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप की 45 करोड़ की संपत्ति जब्त की