लखनऊ: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट और उसके बाद वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर शुरू हुए अत्याचार की खबरों से भारत में हर कोई दुखी है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर बैठे दुश्मन से कम नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है. यहां […]
लखनऊ: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट और उसके बाद वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर शुरू हुए अत्याचार की खबरों से भारत में हर कोई दुखी है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर बैठे दुश्मन से कम नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है. यहां पर महताब अंसारी नामक एक युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो शेयर किया है. उसने कहा है कि बांग्लादेश जैसा हाल भारत में भी होने वाला है.
महताब की सोशल मीडिया पोस्ट पर हिंदू संगठन भड़क गए. उन्होंने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसके बाद रविवार देर रात पुलिस ने महताब पर एफआईआर दर्ज की. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
महताब अंसारी पर आरोप है कि उसने शनिवार-10 अगस्त को सोशल मीडिया पर बांग्लादेश का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कट्टरपंथी लोग एक हिंदू महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं. महिला के आसपास कुछ बच्चों के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है. महताब ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि जो बांग्लादएश में हुआ है वो अब भारत में भी होगा.
Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले