नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना बीटा-2 पुलिस व कुछ लुटेरों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है. जानकारी के मुताबिक, बाद में बदमाश युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया […]
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना बीटा-2 पुलिस व कुछ लुटेरों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है. जानकारी के मुताबिक, बाद में बदमाश युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अपराधी के पास से 2 मोबाइल फोन, देसी तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की कार बरामद हुयी है. उन्होंने बताया कि इसके तीन साथियों को भी पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है.
ADCP विशाल पांडे के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात को थाना बीटा- दो की पुलिस चेकिंग पर तैनात थी. तभी P-3 सेक्टर के पास एक बिना नंबर प्लेट की कार आती हुई दिखाई दी. उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने कार रोकने का प्रयास किया लेकिन कार सवार युवक पुलिस को देखकर वहां से भाग निकला. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोक लिया जिसके बाद कार में सवार बदमाश ने अपने आप को पुलिस की टीम को घिरा हुआ पाकर पुलिस के ऊपर फायरिंग करने की कोशिश की.
पुलिस के मुताबिक, अपनी आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसके बाद पुलिस द्वारा चलाई गयी गोली उसके पैर में लगी है. आरोपी की पहचान बंटी के रूप में हुई है और वह जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है . इलाज के लिए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है व स्वीकार भी किया है. इस बदमाश के तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.