Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले की एक और घटना सामने आई है. मांझकोट इलाके के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना चौकी पर तैनात जवान पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया.
इस फायरिंग के दौरान अलर्ट सुरक्षा चौकी पर तैनात जवान ने भी आतंकियों पर फायरिंग की. यह घटना जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुबह 3:50 बजे हुई. अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहें. आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन स्टार्ट कर दिया है. इस संबंध में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गये. जबकि सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया था. इससे पहले सेना को दो अलग-अलग जगहों पर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया. इसी दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने इस मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया था कि जिले के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.
पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले 27 जून को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह, भद्रवाह सेक्टर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। पिछले महीने, 9 जून की शाम को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक आतंकवादी हमले के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग गंभीर तरह से घायल हो गए थे।
Also read…
Samsung Galaxy Ring जल्द होगी लॉन्च, कमाल के फीचर्स, कीमत उड़ा देगी होश!