Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोजगार मेला: 71,000 युवाओं को पीएम मोदी का तोहफा, बांटे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला: 71,000 युवाओं को पीएम मोदी का तोहफा, बांटे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने 'रोज़गार मेला' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर 71 […]

Advertisement
(प्रधानमंत्री मोदी)
  • November 22, 2022 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रोजगार मेला:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

मिशन मोड पर काम हो रहा है

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि हमारी सरकार किस तरह से सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सर्विस निर्यात के मामले में हमारा देश विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है। अब एक्सपर्ट इस बात पर भरोसा जता रहे हैं कि भारत जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग का पावर हाउस भी बनेगा।

एक साल में दस लाख नौकरी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोजगार मेले को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगले एक साल में 10 लाख नौजवानों को रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान करेगी उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत सभी सरकारी कंपनियों, फौज और दूसरी संस्थाओं में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement