Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Employee Provident Fund Online: ऐसे करें ईपीएफ ट्रांजेक्शन ट्रैक और ई पासबुक चेक

Employee Provident Fund Online: ऐसे करें ईपीएफ ट्रांजेक्शन ट्रैक और ई पासबुक चेक

Employee Provident Fund Online: कर्मचारी भविष्य निधि, ईपीएफ जिन कर्मचारियों का जमा हो रहा है उनका एक अकाउंट बन जाता है. इस अकाउंट की पासबुक ऑनलाइन उपलब्ध होती है. इसके जरिए पता लगाया जा सकता है कि कब और कितनी ट्रांजेक्शन हो रही है. ई पासबुक चेक करनी हो तो ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Employee Provident Fund, EPFO
  • April 2, 2019 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Employee Provident Fund Online: 22 मार्च को जारी एक अधिसूचना में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ ने बताया कि भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) सेटेलमेंट निकासी के संबंध में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए और ग्राहकों की परेशानी और शिकायतों को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सदस्य की निधि निकासी कैलकुलेशन वर्कशीट उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर प्रदान की जाएगी.

ईपीएफओ ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि अंतिम सेटेलमेंट के समय ईपीएफ ग्राहकों को कैलकुलेशन वर्कशीट का विवरण दिया जाए. ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पैसा निकालने वाले ईपीएफ ग्राहकों को कैलकुलेशन वर्कशीट मिलेगी. जिन भी कर्मचारियों का ईपीएफ अकाउंट है वो ऑनलाइन इसके बारे में सभी जानकारी पा सकत हैं. अपने अकाउंट में लॉग इन करके भी अपना बैलेंस देख सकते हैं.

ऑनलाइन लॉग इन करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, यूएएन है. यूएएन नंबर ईपीएफ योजना के तहत नामांकित सभी कर्मचारियों के लिए अलग होता है. यूएएन नंबर ईपीएफओ द्वारा आवंटित किया जाता है. सभी कर्मचारियों भले ही कितनी भी कंपनी में काम कर लें उनके पास अपने काम के कार्यकाल में केवल एक यूएएन होना चाहिए. हर बार कंपनी बदलने पर उसी यूएएन में पीएफ जमा करवाया जा सकता है.

Employee Provident Fund Online: ऐसे करें यूएएन एक्टिवेट
– आधिकारिक वेबसाइट mem.epfindia.gov.in पर लॉगइन करें.
– होम पेज पर अपना यूएएन स्टेटस जांचे लिंक पर क्लिक करें
– पीएफ ऑफिस राज्य चुनें.
– पीएफ कार्यालय का चयन करें.
– कंपनी पीएफ कोड डालें.
– कर्मचारी आईडी डालें.
– आधार और पैन नंबर डालें.
– कर्मचारी का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी जैसी जानकारी भरें.
– पिन पाएं पर क्लिक करें.
– पिन मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

Employee Provident Fund Online: ऐसे करें ईपीएफओ चेक
– ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट- epfindia.gov.in पर लॉग इन करें
– हमारी सेवाएं पर क्लिक करें.
– ड्रॉप-डाउन मेनू से कर्मचारियों के लिए विकल्प चुनें.
– सर्विसेज विकल्प पर क्लिक करके मेंबर पासबुक पर क्लिक करें.
– Passbook.epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
– लॉगिन पेज पर उपयोगकर्ता नाम डालें.
– 12 अंक का यूनिवर्सल खाता संख्या, यूएएन डालें.
– लॉगिन करने के लिए पासवर्ड डालें.
– कर्मचारी मासिक वेतन अनुसार यूएएन की जांच कर सकते हैं.
– कर्मचारी ई-पासबुक भी जांच सकते हैं.
– पासबुक से कर्मचारी के पीएफ की स्थिति और लेनदेन को ट्रैक किया जा सकता है.
– इसे उमंग एप्लीकेशन पर भी चेक किया जा सकता है.
– ऐसा करने के लिए कर्मचारियों को ईपीएफओ के सर्विसेज पेज पर अपना यूएएन नंबर और कर्मचारी के रजिस्टर्ड नंबर पर आया ओटीपी, वन टाइम पासवर्ड डालना होगा.

Passport Online Application: जानें ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए कैसे करें आवेदन @passportindia.gov.in

EPFO Automatic Fund transfer: नौकरी बदलने पर ईपीएफ खुद हो जाएगा ट्रांफसर, ईपीएफओ कर रहा बड़ी तैयारी

Tags

Advertisement