गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान की बुधवार रात को असम के गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक शाह को बीती रात अगरतला पहुंचना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण करीब 10 बजकर 45 मिनट पर उनके विमान को गुवाहाटी में लैंड कराना पड़ा। […]
गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान की बुधवार रात को असम के गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक शाह को बीती रात अगरतला पहुंचना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण करीब 10 बजकर 45 मिनट पर उनके विमान को गुवाहाटी में लैंड कराना पड़ा।
बताया जा रहा है कि तय कार्यक्रम के अनुसार आज गृह मंत्री अमित शाह को त्रिपुरा में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था। पूर्वोत्तर राज्य में इस साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होना है। पश्चिम त्रिपुरा के एसपी शंकर देबनाथ ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार रात करीब 10 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन घने कोहरे के कारण विमान नहीं उतर सका। इसके बाद विमान गुवाहाटी में उतर गया और गृह मंत्री ने वहीं रात बिताई।
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धर्मनगर और सबरूम से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, सीएम माणिक शाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ये जन विश्वास यात्रा अगले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान को चिन्हित करेगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार