October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air India फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन के आसमान में चक्कर लगा रहा विनाम
Air India फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन के आसमान में चक्कर लगा रहा विनाम

Air India फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन के आसमान में चक्कर लगा रहा विनाम

  • Google News

नई दिल्ली: मुंबई से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI129 से एक इमरजेंसी अलर्ट भेजा गया है। यह अलर्ट लंदन में लैंडिंग में देरी के कारण भेजा गया, जिसके बाद फ्लाइट लंदन के बहार आसमान में चक्कर लगा रही है। हालांकि यह इमरजेंसी अलर्ट क्यों भेजा गया है, इसको लेकर अभी कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है.

फ्लाइटरडार 24 के अनुसार, फ्लाइट ने लंदन के ऊपर से 7700 इमरजेंसी सिग्नल भेजा, जो इमरजेंसी में भेजा जाता है। इस सिग्नल का मतलब है कि विमान कोई मुश्किल परिस्थिति खड़ी हो सकती है, हालांकि इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। बता दें फ्लाइट को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर दोपहर 12:05 बजे उतरना था, लेकिन यह तय समय पर नहीं उतर सकी।

क्या होता है इमरजेंसी सिग्नल

7700 कोड एक इमरजेंसी कोड है, जिसका उपयोग सामान्य आपातकाल की स्थिति में किया जाता है। पायलट द्वारा यह कोड तब एक्टिवेट किया जाता है, जब विमान में सवार लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता होती है। इस कोड के जरिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल और आसपास के एटीसी को भी आपातकालीन स्थिति की जानकारी दी जाती है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा हारते ही कांग्रेस में भगदड़ शुरू! इस दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन