नई दिल्लीः बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी उनका नाम ड्रग्स सप्लाई करन के मामले में आ जाता है तो कभी वो आम लोगों के साथ अभद्रता के कारण चर्चा में आ जाते है। अब उनके नाम के साथ एक और ताजा विवाद जुड़ गया है।
एल्विश यादव ने अपने चैनल पर एक वीडियो डाला था जिसमें वो पत्रकार और महिलाओं को लेकर अनाप-शनाप बोलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने लड़कियों के लिए अभद्र शब्द का प्रयोग करते हुए उनको बेचने और धंधा करने वाली बताया है। साथ ही उन्होने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि उनके घर बिक जाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि एल्विश का पत्रकारों और महिलाओं के लिए क्या नजरिया है.
इससे पहले एलविश यादव का एक वीडियों वायरल हुआ था। जिसमें वो जयपुर में रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव करते दिखे थे। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। इससे पहले वो ड्रग्स केस में फंस चुके हैं। बता दें कि पिछले साल नोएडा में एक पार्टी के दौरान पुलिस ने छापेमारी की थी जहां पर भारी मात्रा में ड्रग्स पाया गया था। सांप का जहर भी पाया गया था। एल्विश पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप लगे थे। उम्मीद की जा रही थी कि वह अपनी छवि के प्रति सचेत रहेंगे और संवेदनशील दिखेंगे लेकिन उनका दूसरा ही रूप देखने को मिला.
ये भी पढ़ेः
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…