नई दिल्लीः रेव पार्टी आयोजन करना और सांपों के जहर सप्लाई करने के मानले में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों में से राहुल की रिमांड पुलिस को मिल गई है। गुरुवार यानी 16 अक्टूबर से शुक्रवार 12 बजे तक आरोपी राहुल पुलिस की रिमांड पर रहेगा। इस दौरान पुलिस ने एल्विश और राहुल का आमना-सामना कराया जा सकता है। इसके अलावा अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने बताया कि इस केस में राहुल की 24 घंटे की रिमांड मिल गई है। बता दें कि राहुल के जरिए इस केस में कई अहम सबूत लग सकते है।
रेव पार्टी केस में अब खबर आ रही है कि आरोपी राहुल के घर से बरामद हुए लाल डायरी को लेकर भी राहुल से पूछताछ की जा सकती है। इस केस में लाल डायरी ही है जो कई राज पर खोल सकता है। इसके अलावा चर्चा है कि एल्विश और राहुल का आमना-सामना भी कराया जा सकता है।
भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित संस्था पीपुल्स फार एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उन्होंने एक ग्राहक बनकर यूट्यूबर एल्विश यादव को फोन कर रेव पार्टी आयोजित कराने की बात की और सांप का बंदोबस्त करने में मदद मांगी थी।
गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें बातचीत के बाद जयपुर निवासी एजेंट राहुल का नंबर मिला था। जिससे बातचीत के बाद 11 सांप पार्टी में लाने का सौदा 21 हजार रुपए में तय हुआ। राहुल के अपने अन्य साथियों टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के साथ बताए गए स्थान सेक्टर-51 के सेवरॉन बैंकट हॉल पहुंचते ही पीएफए, वन विभाग और पुलिस की टीम ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था। उनके पास से कुल नौ सांप व 20 मिलीलीटर जहर बरामद हुआ था। जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…