नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में बंद एल्विश यादव को अब गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि सात मार्च को एल्विश यादव द्वारा यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आ सकती है। मैक्सटर्न […]
नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में बंद एल्विश यादव को अब गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि सात मार्च को एल्विश यादव द्वारा यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आ सकती है।
इसके लिए पुलिस प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। नोएडा सेक्टर 53 थाना प्रभारी ने बताया कि मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने के मामले में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया है। शिकायत मिलने के बाद जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए एल्विश के स्वजन को नोटिस भेजा गया था लेकिन वह जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए।
बता दें कि सोशल मीडिया पर कहासुनी के बाद सात मार्च की रात को एल्विश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट की थी। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश ने बताया था कि मैक्सटर्न के साथ समझौता हो गया है। इसके बाद एल्विश यादव ने एक्स पर सभी से माफी मांगते हुए वीडियो पोस्ट की थी।
बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ दूसरे देश के सापों का गाने में इस्तेमाल को लेकर अदालत में याचिका दायर करने वाला सौरभ गुप्ता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा के मामले में पैरवी करना संभव नहीं है। इस मामले में 28 मार्च को सुनवाई होनी है। बता दें कि मामले की सुनवाई अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत में चल रही है।
वहीं पीएफए के पदाधिकारी सौरभ गुप्ता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार राणा को पत्र लिख कर कहा है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हो सकता है। उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकी मिल रही है। केस वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है।