नई दिल्लीः बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव ने यूट्यूबर सागर ठाकुर के आरोपों पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि आपने फैसला कर मुझे दोषी ठहरा दिया लेकिन मुझे अपना पक्ष रखने का अधिकार है। एल्विश ने कहा कि सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने मुझे और मेरे परिवार […]
नई दिल्लीः बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव ने यूट्यूबर सागर ठाकुर के आरोपों पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि आपने फैसला कर मुझे दोषी ठहरा दिया लेकिन मुझे अपना पक्ष रखने का अधिकार है। एल्विश ने कहा कि सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अगर कोई मेरे परिवार के खिलाफ ऐसे बोलेगा तो मेरा खून गर्म होगा। मैनें हर बार मामले को सुलझाने की कोशिश की।
एल्विश यादव ने आगे कहा कि मैक्सटर्न ने पिछले आठ महीने से मेरे खिलाफ एक्स पर अभियान चला रखा था। उन्होंने कहा कि मैक्सटर्न ने मेरे खिलाफ कई बार गालियां भी लिखी लेकिन बाद में वह मेरे खिलाफ हो गया और काम में बाधा पहुंचाने लगा।
एल्विश ने कहा कि मैं मैक्सटर्न से बात करना चाहता था और मैनें उसे मिलने के लिए गुरुग्राम में बुलाया। एल्विश ने कहा कि उसने मुझे और मेरे परिवार को जला देने की धमकी दी। जब वो मिलने के लिए स्टोर पहुंचे तो उसने पूरा कैमरा सेटअप लगा रखा था और मैक्सटर्न ने माईक भी लगाई हुई थी। उन्होंने कहा कि सागर अकेला नही था। उनके साथ चार लोग थे और किसी ने बचाने नहीं आया।