Inkhabar logo
Google News
ELVISH YADAV : बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया एल्विश यादव, 20 मिनट तक हुई पूछताछ

ELVISH YADAV : बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया एल्विश यादव, 20 मिनट तक हुई पूछताछ

जयपुर : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा में देखा गया है। कोटा पुलिस ने शनिवार शाम चुनावी नाकाबंदी के दौरान एल्विश यादव को रोका था. एल्विश यादव ने बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की फिर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया.
सूत्रों के मुताबिक, कोटा ग्रामीण के सुकेत थाने की पुलिस ने एल्विश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि एल्विश यादव के खिलाफ राजस्थान में कोई मामला दर्ज नहीं है, इसलिए पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया.

कोटा में एल्विश यादव से पूछताछ को लेकर नोएडा पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं मिली है. नोएडा पुलिस ने कहा फिलहाल एल्विश की हिरासत की आवश्यकता नहीं है. अभी मामले की जांच चल रही है और जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एल्विश यादव पर क्या आरोप लगा

दरअसल, एल्विश पर आरोप है कि वह नोएडा में रेव पार्टियां आयोजित करता था और नशा करने के लिए उसे सांप का जहर परोसा जाता था. इसके साथ ही इस पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था. फिलहाल इस मामले में नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर एल्विश यादव से जुड़े होने की बात कबूली है. फिलहाल नोएडा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और एल्विश और रेव पार्टी से जुड़े हर लिंक की विस्तार से जांच कर रही है.

पुलिस को शक एल्विश पर

सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियों को शक है कि रेव पार्टियों के लिए सांप का जहर मुहैया कराने वाले इस रैकेट का नेटवर्क देशभर के कई राज्यों और शहरों में फैला हो सकता है. एजेंसियों को संदेह है कि एल्विश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मुंबई में अपने बॉलीवुड संपर्कों के लिए इस जहरीली पार्टी की प्रवृत्ति को पेश किया होगा।

पुलिस जुटी सवालों के जवाब खोजने में

नोएडा पुलिस गिरफ्तार आरोपी से यह पता लगा रही है कि मुंबई में उसका सहयोगी कौन है? एल्विश के अलावा वह और किस स्टार के संपर्क में हैं? क्या ऐसी कोई पार्टी मुंबई में भी आयोजित की गई थी या इसका बेस सिर्फ नोएडा था? इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : Humaira Himu Death: बांग्लादेशी अभिनेत्री हुमैरा हिमू का 37 वर्ष की उम्र में निधन

Tags

#zeenews #breakingnews elvish yadav:big bossallegation of bringing snake poisonbig bossBigg Boss famebigg boss fame elvish yadavElvish Yadavelvish yadav big bosselvish yadav firElvish Yadav Newselvish yadav rave partyfir aganist elvishfir in noidaforigne girlsinkhabarnoida hindi newsnoida newsnoida sector 49noida sector 49 police stationpolice sting operation rave partyrave party in noidasnake bitesnake bite drug
विज्ञापन