Elvish Yadav: एल्विश यादव पर हुई 1200 पेज की चार्जशीट, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली : नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ 1,200 पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल की. बता दें कि चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश सहित अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के […]

Advertisement
Elvish Yadav: एल्विश यादव पर हुई 1200 पेज की चार्जशीट, जानें क्या है मामला

Shiwani Mishra

  • April 6, 2024 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ 1,200 पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल की. बता दें कि चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश सहित अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान शामिल हैं. दरअसल नोएडा पुलिस ने आरोपपत्र में कहा उन सभी सपेरों के संपर्क में था जिन्हें जेल भेजा गया था. आरोपी सांप के जहर की खरीद-फरोख्त के भूमिगत कारोबार में भी शामिल था.

एल्विश यादव पर हुई 1200 पेज की चार्जशीट

हालांकि उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि की गई है. इसमें मुंबई स्थित डिपार्टमेंट आफ फारेंसिक मेडिसीन टॉक्सिकोलाजी के विशेषज्ञ की सलाह भी शामिल की गई है. डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया है कि सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. जिसमें पर्याप्त साक्ष्यों को अदालत के सामने पेश किया गया है. दरअसल नवंबर में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था,

रेव पार्टी सांप का जहर,एल्विश यादव ने जमानत के लिए कोर्ट में उतारी वकीलों  की फौज, भाजपा नेता वकील गौरव भाटिया के साथ धक्का-मुक्की - elvish yadav ...

elvish yada

और संस्था के सदस्य ने पूरे प्रकरण का स्टिंग ऑपरेशन किया था, पकड़े गए 5 सपेरों से कोबरा सहित 9 सांप और 20 एमएल सांपों का जहर बरामद हुआ था. मामले में संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात कर रहा था. इसमें राहुल एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल होने की बात कह रहा था.

Noida Police have removed Section 22 of the NDPS Act from Elvish yadav case  - जेल में बंद एल्विश यादव को बड़ी राहत, NDPS ऐक्ट हटा; पुलिस बोली- मिस्टेक हो  गई, एनसीआर न्यूज

Elvish yadav case

बता दें कि एल्फिश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यू तैयार किया था. नोएडा पुलिस ने देशभर में सामने आए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से जुड़े मामलों की जानकारी जुटाई है. जयपुर से आई फोरेंसिक रिपोर्ट का भी अध्ययन किया, और रिपोर्ट में सांप के जहर की पुष्टि के बाद पुलिस ने एल्विश के कॉल डेटा और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की है.

also read : PM Modi Rally Update Live: सहारनपुर में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस समाप्त हो चुकी है 

Advertisement