नई दिल्ली।अरबपति और ट्विटर के मालिक एलन मस्क को लेकर एक नई खबर आई है जो ट्विटर यूजर्स को ज्यादा हैरान नहीं करेगी क्योंकि वो आए दिन चर्चा का विषय बने रहते है। बता दें , ट्विटर के सीईओ यानी मस्क बेहद जल्दी अपनी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं , इन सब की जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए बताई। उन्होंने आज के ट्वीट के माध्यम से वोटिंग पोल्स से लोगों से राय मांगी है।
ट्विटर के मालिक मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि जैसे ही उन्होंने कोई ऐसा मुख्य व्यक्ति मिल जाएगा जो इस पद को लेने के लिए योग्य होगा ,वो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। ऐसा करने के बाद वो केवल सॉफ्टवेयर को चलाएंगे और सर्वर टीम को देखेंगे और उन पर ही काम करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क इस वक़्त काफी एक्टिव होकर ट्विटर के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की तलाश कर रहे हैं।
बता दें ,मस्क ने हाल ही में एक ट्विटर पोल किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या मुझे ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? और इस पर काफी लोगों ने वोटिंग भी की थी और अपने जवाब में कुल 57.5 फीसदी यूजर्स ने एलन मस्क के पद से हटने के पक्ष में वोट किया और कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और नए CEO की उपाधि किसी और को सौंप दे।
गौरतलब है कि ,मस्क के लिए भी इस पोल का रिजल्ट निराशानजक रहा है क्योंकि उन्हें ट्विटर की कमान संभाले हुए अभी केवल 2 महीने ही हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक , इसी रविवार को मस्क ने बताया था कि वो अपने कराए गए पोल के रिजल्ट का पालन करेंगे और अगर यूजर्स चाहते हैं तो वो ट्विटर CEO पद से रिजाइन कर देंगे और किसी और को इसकी उपाधि दे देंगे । अरबपति मस्क ने ये नहीं कहा था कि कब वो अपने कहे का पालन करेंगे, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पास फिलहाल कोई उत्तराधिकारी नहीं है , लेकिन उनको नए CEO की तलाश है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…