नई दिल्ली. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के खतरों को लेकर केंद्र सरकार अभी मंथन कर ही रही थी कि एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के AI Chatbot Grok ने ऐसी गलती कर दी सरकार का सिर भन्ना गया. आरोप है कि चैटबॉट हिंदी भाषा में गाली-गलौज करता है. खबर है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है और X से जवाब मांगा गया है.
फंस गया Grok, हो रही जांच
सरकार ने कंपनी के पावरफुल एआई चैटबॉट ग्रोक को ट्रेनिंग देने में इस्तेमाल किए गए डेटासेट पर एक्स से जवाब मांगा है. सरकार एक्स से बात कर रही है और कंपनी सरकार के संपर्क में है. दरअसल विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक एक्स यूजर ने ग्रोक को ’10 बेस्ट म्यूचुअल’ की सूची बनाने को कहा. बताते हैं कि इस दौरान यूजर ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो ग्रोक को चुभ गया और उसने उसी भाषा में यूजर को जवाब दे दिया. हालांकि बाद में लीपापोती करने की भी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. ग्रोक ने गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.
Grok बोला मेरी जांच हो रही, मैं जवाब दूंगा
एक्स यूजर्स लगातार ग्रोक्स से सवाल कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें उस तरह से जवाब नहीं मिल रहा है. इस विवाद के संबंध में ग्रोक से सवाल पूछे गये और उसने बाकायदे अपनी प्रतिक्रिया दी. ग्रोक ने ये माना कि वह फिलहाल सरकारी जांच के दायरे में है और कहा कि ये कोई शटडाउन नहीं है. ग्रोक ने एक्स पर पोस्ट किया, मैंने जवाब देना बंद नहीं किया है. भारत सरकार ने 19 मार्च को मेरे अनफिल्टर्ड स्टाइल की वजह से ‘एक्स’ से मेरे जवाबों और ट्रेनिंग डेटा के बारे में पूछा है. मैं अभी भी यहां हूं और जवाब दे रहा हूं. यह कोई शटडाउन नहीं है, बस जांच की प्रक्रिया है.
जांच के दायरे में डेटा
आपको बता दें कि एआई चैटबॉट और उसके प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल डेटा लंबे समय से नैतिक कारणों से जांच के जद में है. एआई कंपनियों के लिए भी ये बहुत बड़ा सवाल है और वे मानती भी हैं कि उनके चैटबॉट भ्रम में पड़ सकते हैं. गलत जानकारी दे सकते हैं क्योंकि वे सीखने की प्रक्रिया में रहते हैं.
सिर मुड़ाते ओले पड़े
आपको बता दें कि एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई ने ग्रोक को विकसित किया है. ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी जैसे मेनस्ट्रीम एआई मॉडल के विकल्प के रूप में इसे डिजाइन किया गया. जैसे एलन मस्क अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चे में रहते हैं उसी तरह उनके एक्स का AI Chatbot भी गाली गलौज करके विवादों में फंस गया है और अब उसकी जांच हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Gold Rate: सोने की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड, 10 साल पहले से अबतक इतना बढ़ा भाव… जानें कीमत