Twitter के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे Elon Musk, अपना उत्तराधिकारी चुनने का किया ऐलान

नई दिल्ली: अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने का ऐलान किया है। एलन मस्क का कहना है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ को चुन लिया है। हालांकि, अभी उन्होंने नए सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है। इतना ही नहीं माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने इशारा दिया हैं […]

Advertisement
Twitter के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे Elon Musk, अपना उत्तराधिकारी चुनने का किया ऐलान

Noreen Ahmed

  • May 12, 2023 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने का ऐलान किया है। एलन मस्क का कहना है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ को चुन लिया है। हालांकि, अभी उन्होंने नए सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है। इतना ही नहीं माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने इशारा दिया हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।

ट्वीट के जरिए दी जानकारी

दरअसल अरबपति एलन मस्क ने कल गुरुवार को ट्वीट किया कि उन्हें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह 6 हफ्ते में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी। इस ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा कि मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा, अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के तौर पर काम करूंगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए व्यक्ति द्वारा उत्तराधिकारी के कार्यभार संभालने के बाद भी, एलन मस्क फैसला लेंगे। इतना ही नहीं एलन मस्क ने कल गुरुवार को कहा कि वह कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के तौर पर परिवर्तित होंगे, और साथ ही वे बाद में भी उत्पादों और सॉफ्टवेयर की देखरेख करेंगे। बता दें कि एलन मस्क ने शुरुवात में ही कहा था कि उनकी ट्विटर के शीर्ष पर बने रहने की योजना नहीं है और वक्त की प्रतिबद्धता को कम करना उनकी योजना थी।

यह भी पढ़ें-

Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता

KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट

Advertisement