नई दिल्ली। टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की मुश्किलों का एक और दौर कल से शुरू हो गया है । बता दें , अमेरिका की अदालत में एलन मस्क के ऊपर मुकदमे का ट्रायल बीते कल यानी मंगलवार से चल गया है। उनकी कंपनी टेस्ला पर किए गए एक गलत ट्वीट के चलते मस्क पर ये मुकदमा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक , दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कोर्ट में यह अर्जी दी थी कि इस मामले पर कैलिफोर्निया से बाहर ले जाने की मंजूरी दी जाए लेकिन कोर्ट ने इस अर्जी को भी इनकार कर दिया था।
बता दें , एलन मस्क पर साल 2018 में टेस्ला के प्राइवेटाइजेशन को लेकर ट्वीट करने का आरोप है. इस ट्वीट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया था और इसके चलते यूएस स्टॉक मार्केट में भी जोरदार उथल-पुथलहुई थी।
एलन मस्क ने साल 2018 में ट्वीट करके बताया था कि वह टेस्ला को एक प्राइवेट कंपनी बनाने वाले हैं और इसके लिए वह टेस्ला के 420 डॉलर को हिसाब से खरीदेंगे।उसके लिए उन्होंने पर्याप्त फंड भी जुटा लिए हैं। बता दें , यह स्टॉक वैल्यू उस समय के टेस्ला के शेयर्स के करीब 18 फीसदी से ज्यादा था। इस खबर के बाद टेस्ला के शेयर्स में जबरदस्त तेज़ी भी देखी गई थी । ये शेयर्स महीनों तक शेयर्स मार्केट में हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके बाद यूएस सिक्योरिटीज और विनिमय आयोग ने मस्क को ऑर्डर दिया था कि वह टेस्ला के बोर्ड के चेयरमैन पद को छोड़ दें और जुर्माने के रूप में करीब 20 मिलियन डॉलर उनके पास जमा करवाएं।
मस्क ने इस मामले में सफाई देते हुए बताया था कि उन्हें सऊदी अरब के एक वेल्थ एक्सचेंज से सॉवरेन वेल्थ फंड मिलने वाला था। हालंकि कोर्ट को मिली जानकारी के मुताबिक, इस तरह के फंड की डील मस्क ने कभी भी की ही नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज Edward Chen ने कहा कि मस्क ने यह ‘गलत’ ट्वीट जान बूझकर किया था और इसके कारण टेस्ला के शेयर होल्डर्स को भी काफी भारी नुकसान उठाना पड़ा था। बता दें कि टेस्ला के शेयर्स उस ट्वीट के बाद लगातार ऊपर गए और मस्क के ट्विटर डील के बाद इनमें लगातार गिरावट देखी गई है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…