नई दिल्ली : एलन मस्क इन दिनों ट्विटर को लेकर खूब चर्चा में हैं. ट्विटर पर अब उनका मालिकाना हक़ हो चुका है जिसके बाद उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं. कुछ दिनों पहले उन्होने खुलासा किया था कि किसी व्यक्ति ने उनके 2 साल के बेटे का पीछा किया था. बीते कुछ समय से मस्क परिवार लगातार उन पर किसी तरह का खतरा होने की बात कह रहा हैं. इस बीच एलन मास्क की माँ मेय मस्क का एक ट्वीट सामने आया है.
दरअसल मेय मस्क ने “दो गोलियों के साथ बंदूक” ट्वीट के बाद अपने बेटे के लिए खतरा होने की सूचना दी है. मस्क ने अपनी माँ के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है और लिखा है, “ठीक है.” बता दें, हाल ही में लैरी एल्डर ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि “अगर उनके सामने एडॉल्फ हिटलर, माओत्से तुंग और एलन मस्क एक साथ सड़क पर चल रहे हों और किसी ने एक अमेरिकी को दो गोलियों के साथ एक बंदूक दी हो तो वो दोनों एलन मस्क को मार देगा.”
एलन मस्क की माँ मेय मस्क ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कितना घृणित और धमकी भरा ट्वीट है. मुझे आशा है कि आपके बच्चे या कोई परिवार नहीं होगा, क्योंकि वे शर्म से अपना सिर झुका लेंगे.” वहीं एलन मस्क ने अपनी ही स्टाइल में इस पूरे विवाद को लेकर अपने विचार रखे हैं. जहां एल्डर को जवाब देते हुए वह लिखते हैं, “और दोनों बार चूक गए.”
बता दें, इस विवाद से पहले एलन मस्क ने कहा था कि एक व्यक्ति उनके बेटे का पीछा कर रहा था. इस दौरान मस्क का बेटा अपनी कार में यात्रा कर रहा था. मस्क ने इस मामले को आगे लेकर कहा था कि निजी जेट उड़ानों को ट्रैक करने वाले छात्र जैक स्वीनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, लंबे समय से सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर अपनी पहचान बनाकर पहले पायदान पर रहने वाले एलन मस्क की संपत्ति में आई गिरावट के बाद वे पहले नंबर से खिसककर दूसरे पर आ गए हैं. एलन मस्क की नेटवर्थ अब 181.3 अरब डॉलर हो गई है. हालांकि, मस्क और अर्नाल्ट की संपत्ति के बीच फासला बहुत ज्यादा नहीं रह गया है, दोनों की संपत्ति में महज 5.2 अरब डॉलर का ही फासला है.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…