Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनीतिक पारी शुरू करने वाले है एलन मस्क,ट्रंप बोले- राष्ट्रपति बने तो देंगे कैबिनेट में पद

राजनीतिक पारी शुरू करने वाले है एलन मस्क,ट्रंप बोले- राष्ट्रपति बने तो देंगे कैबिनेट में पद

राजनीति पारी शुरू करने वाले है एलन मस्क,ट्रंप बोले- राष्ट्रपति बने तो देंगे कैबिनेट में पद Elon Musk is about to start his political innings, Trump said - If he becomes President, he will give a post in the cabinet.

Advertisement
Donald trump
  • August 20, 2024 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क अब नई सियासी भूमिका में नजर आने वाले है.बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रचार तेज हो गया है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के इम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है .ट्रंप ने कहा कि अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनते है, तो वह एलन मस्क को अपने कैबिनेट में पद देंगे या व्हाइट हाउस में सलाहकार की भूमिका दे सकते हैं।

एलन मस्क कर रहे है ट्रंप का समर्थन

बता दें कि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क पहले ही राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं। एलन मस्क ने पहले कहा था कि उन्होंने 2020 के चुनाव में जो बाइडेन का समर्थन किया था . ट्रंप की एक रैली के दौरान उनके ऊपर हुए हमले के बाद से एलन मस्क ट्रंप का समर्थन करते नजर आ रहे है .

कब हैं अमेरिका में चुनाव

अमेरिका में चुनाव इस साल नंवबर में होने वाला है . डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस से होने वाला है.बता दें कमला हैरिस ने न केवल अपने लोकप्रियता में सुधार किया है बल्कि डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जो बाइडेन को भी पीछे छोड़ दिया है.इसके अलावा हैरिस लोकप्रियता में डोनाल्ड ट्रंप से भी आगे है.

ये भी पढ़े :राष्ट्रपति पद के लिए सिंगर Taylor Swift कर रही है डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट!

 

Advertisement