नई दिल्ली: ट्विटर CEO एलन मस्क एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस पोस्ट में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर साझा की है जिससे सोशल मीडिया यूज़र्स एक बार फिर उनकी आलोचना कर रहे हैं. ट्वीट को उन्होंने मीम का टच देते हुए अपने और ट्विटर के संबंधों को बताने की कोशिश की है लेकिन ये तस्वीर जिस तरह पेश की गई है वो आपको भी हैरान कर देगी.
सोशल मीडिया पर एलन मस्क अपनी पोस्ट के साथ-साथ मीम के लिए भी जाने जाते हैं. लोगों के बीच उनकी लोकप्रिता तो है ही साथ ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स अक्सर उनकी आलोचना भी करने लगते हैं. इस बार उन्होंने जो तस्वीर साझा की है उसमें दो लडकियां दिखाई दे रही हैं. एक लड़की दूसरी लड़की को जबरन दूध पिला रही है. तस्वीर में एक लड़की के ऊपर ‘एलन मस्क के ट्वीट्स’ लिखा है, जबकि दूसरी के ऊपर ‘ट्विटर’ लिखा हुआ है. दरअसल इस तस्वीर के जरिए मस्क ने लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि वह ट्विटर को कैसे अपने ट्वीट के सहारे भर रहे हैं. लेकिन यूज़र्स इस मीम का अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. उन्हें मीम कुछ अश्लील भी लग रहा है.
कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई है. एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया, ‘आप वास्तव में हमें जबरदस्ती खिला रहे हैं और हम इससे खुश नहीं हैं.’ एक और यूज़र लिखता है, ‘महिला को एलन के लेबल के तौर पर दिखाना चाहिए और दूध की बोतल को एलन के ट्वीट के तौर पर.’ इसी कड़ी में एक और यूज़र कमेंट करता है, ‘जब से एलन ने इसे खरीदा है, तब से ट्विटर बहुत बेहतर हो गया है.’
अगले यूज़र ने तो मीम पर ही नाराज़गी जता दी है. वह लिखता है, ‘यह पक्का है कि मैं अब और ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करने वाला हूं. 2006 से एक वफादार सपोर्टर रहा हूं और यह आखिरी बार है. एलन ने इस ऐप को आपदा में बदल दिया है और यह केवल बदतर होता जा रहा है. आज रात डिएक्टिवेट कर रहा हूं और अपने टैलेंट को इंस्टाग्राम पर ले जा रहा हूं, जहां वो एक अच्छा ऐप चला रहे हैं.’ कई लोगों ने इस पोस्ट को अश्लील भी करार दिया है. लोगों का कहना है कि ये तस्वीर अश्लील लग रही है.दरअसल लोगों ने इसे एडल्ट फिल्म से जुड़ी तस्वीर बताया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…