September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Elon Musk ने अपने कुत्ते को दे दी Twitter CEO की कुर्सी, बताया इंसानों से बेहतर
Elon Musk ने अपने कुत्ते को दे दी Twitter CEO की कुर्सी, बताया इंसानों से बेहतर

Elon Musk ने अपने कुत्ते को दे दी Twitter CEO की कुर्सी, बताया इंसानों से बेहतर

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : February 15, 2023, 10:39 am IST

नई दिल्ली: ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार इस माइक्रो ब्लॉगिंग साईट में बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने इस बारे में पहले भी बताया था कि उन्हें इस समय ट्विटर के CEO की तलाश है. यानी वह ट्विटर के लिए किसी नए CEO को ढूंढ रहे हैं और वह खुद इस पद से हटना चाहते हैं. हालांकि अब जो तस्वीर सामने आ रही है इससे साफ़ है कि ट्विटर के मालिक मस्क ने अपनी कंपनी के लिए नए CEO की घोषणा कर दी है.

किसे बनाया CEO?

बता दें, पिछले साल Elon Musk ने Twitter खरीदने के बाद इसमें ढेर सारे बदलाव किए थे. इन बदलावों से ट्विटर को काफी घाटा भी हुआ. अब उन्होंने अपनी कंपनी के लिए नए CEO की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इसी बीच जो तस्वीर सामने आई है उससे ऐसा लगता है कि एलन मस्क को उनकी कंपनी के लिए नया CEO मिल गया है. लेकिन ये कोई इंसान नहीं है. दरअसल यह एलन मस्क का कुत्ता है. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कुत्ते की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एलन मस्क का पालतू कुत्ता Floki (Shiba Inu) ट्विटर के CEO की कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है.

बड़े बदलावों के बाद घाटा

बता दें, 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद सबसे पहले मस्क ने पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर किया है. भारतीय मूल के पराग ट्विटर के तत्कालीन CEO थे. इतना ही नहीं उन्होंने लीगल हेड Vijaya Gadde और CFO Nel Segal को भी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कंपनी ने काफी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी निकाला. अब उन्होंने कुत्ते के साथ ये ट्वीट साझा किया है. इसपर तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.बता दें, मस्क ने इस तस्वीर को केवल मजाक के लिए साझा किया है.

टेबल ने खींचा सबका ध्यान

इन तस्वीरों में मस्क के पालतू डॉग Shiba Inu काफी क्यूट नज़र आ रहे हैं. उन्होंने चश्मा लगाया है और काले रंग का स्वेटर भी पहना है. उनके इस स्वेटर पर CEO लिखा हुआ है. इसके अलावा उनके सामने रखी टेबल पर कुछ डॉक्यूमेंट्स हैं जिनपर paw प्रिंट्स भी दिख रहे हैं. इस टेबल पर एक लैपटॉप भी है जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन