Elon musk: एलॉन मस्क ने किया ऐलान, एक्स यूज करने करने के लिए देने होंगे इतने पैसे

नई दिल्लीः अमेरिकी उधोगपति एलॉन मस्क के हाथों में जब से एक्स ( ट्वीटर ) की कमान आई है। तब से वो नए- नए प्रयोग कर रहे हैं। पहले बड़ी संख्या में कर्मचारियों का छंटनी करना। उसके बाद ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर देना। अब फिर से मस्क ने एक्स को लेकर बड़ी घोषणा […]

Advertisement
Elon musk: एलॉन मस्क ने किया ऐलान, एक्स यूज करने करने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Sachin Kumar

  • October 18, 2023 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अमेरिकी उधोगपति एलॉन मस्क के हाथों में जब से एक्स ( ट्वीटर ) की कमान आई है। तब से वो नए- नए प्रयोग कर रहे हैं। पहले बड़ी संख्या में कर्मचारियों का छंटनी करना। उसके बाद ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर देना। अब फिर से मस्क ने एक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने साइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ऐलान किया कि हम यूजर्स के लिए एक पेड प्लेटफॉर्म बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक प्रोग्राम लॉन्च करने का जा रहे हैं, इस प्रोग्राम का नाम नोट ए बोट रखा गया है। यूजर्स के लिए इसको पैसे देने होंगे। हालांकि यह फीचर्स अभी दो देशों न्यूजीलैंड और फिलिंपींस में शुरु किया जाएगा।

जानिए नोट ए बोट के बारे में

नोट ए बोट फिचर्स के तहत यूजर्स को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा। ये नियम नए यूजर्स के लिए भी लागू होगा। जैसे ही कोई यूजर्स फोन नंबर वेरिफाई करेगा। उसे एक सब्सक्रिप्शन प्लान चुनना होगा। इसके बाद यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलेंगे पहला- 1 डॉलर, दूसरा- एस्क प्रीमियम और तीसरा वेरिफाइड ऑर्गोनाइजेशन। बता दें कि इस फिचर्स का प्रयोग यूजर्स दूसरे यूजर्स से इंटरैक्ट ( बातचीत ) करने के लिए की जाती है।

1 डॉलर वाला प्लान का फिचर्स

एक्स की तरफ से जारी की गई तीन प्लानस् में सबसे सस्ता ऑफर 1 डॉलर वाला है। इसमें आपको एक्स पर कई एक्सेस मिलता है। जो पहले फ्री हुआ करते थे। इस प्लान के तहत कपंनी की तरफ से कमेंट पोस्ट करने, पोस्ट लाइक करने, पोस्ट पर रिप्लाई, कोट या किसी पोस्ट को रिपोस्ट करने और पोस्ट बुकमार्क करने की सुविधा मिलेगी। है। यह तमाम फिचर्स यूजर्स के लिए पहले फ्री हुआ करता था। वहीं नए यूजर्स एकांउट बना सकते है लेकिन उन्हें ये सारी सुविधाएं नहीं मिलेगी, जो पहले फ्री हुआ करता था। अब उन्हें 1 डॉलर देने पड़ेंगे। नहीं तो वो एक्स पर सिर्फ न्यूज पढ़ सकते है और वीडियो देख सकते है।

एक्स क्यों कर रहा इतना बदलाव

आप सोच रहे होंग कि सालों तक फ्री सेवा देने वाला ट्विटर अब एक्स बनने के बाद पैसे क्यों ले रहा है। इस पर कंपनी का कहना है कि ऐसा मुनाफा कमाने के लिए नहीं बल्कि स्पैम और बॉट्स की संख्या कम करने के लिए किया जा रहा है। कंपनी ने बताया की नए बदलाव के जरिए एक्स पर कम पैसे पर अच्छा मिलेगा। इसका मकसद मुनाफा कमाना नहीं है।

Advertisement