नई दिल्ली। एलन मस्क जो कि ट्वीट और टेस्ला दोनों के मालिक है और अब तो विश्व 2 सबसे अमीर भी बन गए है । उनके एक ट्वीट से लोगों और उद्योगपतियों में खलबली मच जाती है और उनके ट्वीट हमेशा ट्रेंडिंग ट्रेंड बन जाते है। उन्होंने पहले भी कई ट्वीट कर बड़े-बड़े फैसले लिए हैं। जैसे की ट्विटर को खरीदने का ऑफर भी उन्होंने ट्वीट के जरिए दे दिया था कुछ इसी तरह अब उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी जमकर रिएक्शन दिए है और उन्होंने ट्वीट मई पोल्ल करकेडिसीजन देने का फैसला किया है।
बता दें , मस्क ने 19 दिसंबर की सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर एक ट्वीट किया था , जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी हैं और ये ट्वीट भी ट्रेडिंग पर ट्रेंड कर रहा है। लोग इस ट्वीट के बाद कमेंट और ट्वीट करके मस्क से सवाल पूछ रहे है और जमकर ट्रोल कर रहे है। जानकारी के मुताबिक , इस ट्वीट को लगभग 1 लाख 30 हजार लोगों ने रीट्वीट कर दिया है। वहीं दूसरे तरफ इस ट्वीट के लिखे जाने के बाद से 80 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसमें मतदान किया है। जिसमें की 57 फीसदी लोगों ने इस्तीफा देने की बात का समर्थन किया है।
मीडिया से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने इसके अलावा ट्विटर में होने वाले बड़े बदलाव के बारे में भी बताया है , उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में ट्विटर पर बड़े नीतिगत बदलाव के लिए भी मतदान कराया जाएगा और इसी तरह लोगों की सहमति ली जाएगी। इसके अलावा मस्क ने लोगों से माफी भी मांगी है और कहा है कि दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा। बता दें , हाल ही में ट्विटर पर इंस्टाग्राम, फेसबुक और मास्टोडन जैसे सोशल मीडिया को बढ़ावा देने वाले ट्विटर अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया था। जिस से की लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और लोग काफी निराश भी थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी लोगों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह…