नई दिल्ली। टेस्ला और ट्विटर के CEO एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बनने के बेहद करीब पहुंच गए है। बता दें , अभी ये इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ही काबिज हैं। जानकारी के मुताबिक, ट्विटर डील और टेस्ला के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट की वजह से इनकी संपत्ति को […]
नई दिल्ली। टेस्ला और ट्विटर के CEO एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बनने के बेहद करीब पहुंच गए है। बता दें , अभी ये इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ही काबिज हैं। जानकारी के मुताबिक, ट्विटर डील और टेस्ला के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट की वजह से इनकी संपत्ति को पिछले साल बहुत नुकसान हुआ था, जिस कारण एलन मस्क इस लिस्ट में बर्नार्ड अरनॉल्ट से रह गए । नए साल की शुरुआत से ही एलन मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी नज़र आ रही है और अब ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट के बेहद करीब पहुंच रहे है। पिछले एक महीने के दौरान टेस्ला के शेयरों में 63.80 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स केअनुसार , एलन मस्क की संपत्ति इस साल 50.4 अरब डॉलर तक बढ़ी है।
गौरतलब है कि दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर व्यक्ति एलन मस्क को एक ही दिन में तगड़ा मुनाफा हुआ है। इस शुक्रवार यानी 17 फरवरी को एलन मस्क की संपत्ति में 4.09 अरब डॉलर तक का फायदा हुआ था। तो वहीं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट को शुक्रवार को 1.38 अरब डॉलर का नुकसान भी हुआ है।
ये है एलन मस्क की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स केअनुसार एलन मस्क की नेटवर्थ 187 अरब डॉलर के करीब है और बर्नार्ड अरनॉल्ट की इस लिस्ट में नेटवर्थ 192 अरब डॉलर तक है। तो वहीं दूसरी ओर फोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क की कुल संपत्ति 198.2 अरब डॉलर है और बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 214.9 अरब डॉलर तक की है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी को इस साल 3.52 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ है और इनकी कुल संपत्ति 83.6 अरब डॉलर तक की है।
ये इस लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं, लेकिन फोर्ब्स के अनुसार, दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 8वें नंबर पर हैं और इनकी कुल संपत्ति 86 अरब डॉलर तक की है ।
ब्लूमबर्ग अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 25 नंबर पर हैं और इनकी नेटवर्थ इस साल 71.5 अरब डॉलर तक घटी है। तो वहीं कुल नेटवर्थ 49.1 अरब डॉलर है और फोर्ब्स लिस्ट की बात करें तो ये इस लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं और इनकी कुल संपत्ति 49.7 अरब डॉलरतक की है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद