नई दिल्ली: टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) फिर से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं। एलन मस्क ने लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे आमिर व्यक्ति का ख़िताब अपने नाम किया. वहीं लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में कल बुधवार को 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
दरअसल ब्लूमबर्ग बिलयनेयर इंडेक्स में इस साल 2023 में एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच सबसे अमीर इंसान बनने के लिए मुकाबला चल रहा और दोनों की संपत्ति में काफी अधिक अतर नहीं है। पिछले साल दिसंबर के महीने में जब टेक इंडस्ट्री काफी दिक्कतों से गुजर रही थी तो एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट आई थी। जिसका फायदा बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच (LVMH) को मिला। वहीं LVMH लग्जरी ब्रांड जैसे लुई विटॉन, फेंडी और हेनेसी की निर्माता कंपनी है।
इस साल 2023 बढ़ती महंगाई से बर्नार्ड अर्नाल्ट को झटका लगा है। इतना ही नहीं बढ़ती महंगाई के चलते लग्जरी ब्रांड की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एलन मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में तकरीबन 53 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। एलन मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला का है, जो कि 71 फीसदी है। बता दें कि एलन मस्क की मौजूदा संपत्ति 192 बिलियन डॉलर है, वहीं दूसरी तरफ बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 186 बिलियन डॉलर है।
अमेरिका में बोले राहुल गांधी- कुछ लोगों का बस चले तो भगवान को भी समझा दें
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…