एलन मस्क बने सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने वाले शख्स , जानिए कितनी थी रकम

नई दिल्ली। बीते साल में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला कोई शख्स है तो वो एलन मस्क ही थे , उनके ट्वीटर खरीदने से लेकर ट्वीट करने तक का पिछला सफर काफी चर्चित रहा था। बता दें , जहां उन्होंने इस साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे धनवान शख्स के रुतबे को हासिल किया है , तो वहीं संपत्ति गवाने में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया हैं। गौरतलब है कि , मस्क के पास जितनी संपत्ति थी उसमें से इतनी संपत्ति वो गंवा चुके हैं जितनी की बड़े-बड़े अमीरों की कुल दौलत भी नहीं होती है और ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वो पहले शख्स बन गए है।

एलन मस्क के नाम दुखदायी रिकॉर्ड

बता दें , एलन मस्क इसी एक साल में 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन चुके है। मिली जानकारी के मुताबिक , ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी अमीर शख्स की संपत्ति में इतनी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में हाल ही में दिखी गिरावट के बाद कुल नेटवर्थ 137 बिलियन डॉलर पर आ गिरी है। लेकिन ,जनवरी 2021 में एलन मस्क की निजी नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर तक हो गई थी और जानकारी के लिए बता दें इसी साल में मस्क की नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर के भी ऊपर जा पहुंची थी।

मस्क को 200 बिलियन डॉलर का झटका

रिपोर्ट के मुताबिक , नवंबर 2021 में एलन मस्क की संपत्ति 340 बिलियन डॉलर हो गई थी और अब 2022 के अंत तक आते-आते उन्होंने 200 बिलियन डॉलर तक गंवा दिए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की एक रिपोर्ट की मुताबिक नवंबर 2021 के बाद से बीते साल के आखिर तक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे। लेकिन अब उन्होंने ये स्थान गंवा दिया है। बता दें , एक साल से ज्यादा समय तक वो दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स बने रहे थे पर पिछले महीने फ्रांसीसी बिजनेस टाइकून और LVMH के फाउंडर बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को पीछे छोड़ , दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे।

मस्क की नेटवर्थ में आई गिरावट

रिपोर्ट में आए आंकड़ों के मुताबिक 27 दिसंबर को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 11 फीसदी तक गिर गए थे। बता दें , एलन मस्क ने टेस्ला के अपने दो सबसे पॉपुलर मॉडल की कीमतों में 7500 डॉलर की छूट देने का एलान किया है और इसके अलावा मस्क एक साल में अब तक टेस्ला के 40 बिलियन डॉलर यानी करीब 3.3 लाख करोड़ रुपये के शेयर को बेच चुके है।

जानकारी के मुताबिक , मस्क की नेटवर्थ में भी सतत रूप से गिरावट देखी जा रही है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अपनी दूसरी कंपनी टेस्ला के काफी शेयर बेचे जिसके बाद उनकी कंपनी और खुद उनकी नेटवर्थ में भारी कमी देखने को मिली थी। गौरतलब है कि , टेस्ला के शेयर इस साल 65 फीसदी से ज्यादा गिर गए है और टेस्ला के शेयर 2022 की शुरुआत में 400 डॉलर के आसपास थे जो अभी 125 डॉलर पर आ गिरे है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

elon musk loses $50 billionelon musk loses billionselon musk loses todayelon musk net worthelon musk net worth 2021elon musk net worth 2022elon musk net worth in riceelon musk net worth statuselon musk networthElon Musk Tweetelon musk workelon musks carselon musks cars in gta 5gautam adani's networthjeff bezos loses moneyJeff Bezos Net Worthlosesnet worthwarren buffett loses billionsye net worthzuckerberg loses money
विज्ञापन