Twitter खरीदते ही Elon Mask की चेतावनी, ऐसे लोगों के अब तेजी से घटेंगे फॉलोअर्स नई दिल्ली। Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और अब वह Twitter के मालिक भी बन रहे हैं. उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था और यह डील इसी साल पूरी हो जाएगी. […]
Twitter खरीदते ही Elon Mask की चेतावनी, ऐसे लोगों के अब तेजी से घटेंगे फॉलोअर्स
नई दिल्ली। Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और अब वह Twitter के मालिक भी बन रहे हैं. उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था और यह डील इसी साल पूरी हो जाएगी. डील बंद होते ही ट्विटर पर मस्क का पूरा नियंत्रण हो जाएगा और ट्विटर एक निजी कंपनी बन जाएगी.
मस्क ने ट्विटर को खरीदने से पहले कहा था कि ट्विटर खरीदने के बाद वह प्लेटफॉर्म के सभी यूजर्स को ऑथेंटिकेट करेंगे. यानी ट्विटर पर सभी यूजर्स असली होंगे. इस समय ट्विटर फेक अकाउंट्स और बॉट्स से भरा पड़ा है. मस्क ने ट्विटर की खरीद की घोषणा के बाद फिर से कहा है कि वह ट्विटर पर सभी लोगों को ऑथेंटिकेट करेंगे और स्पैमबॉट्स को खत्म करेंगे.
हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि उनका वादा कैसे पूरा होगा,क्योंकि ज्यादातर सोशल मीडिया और प्राइवेसी एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंटरनेट से फेक यूजर्स और बॉब अकाउंट्स का सफाया करना नामुमकिन है.हम उम्मीद करते हैं कि मस्क ऐसा करने में सक्षम होंगे, ताकि ट्विटर और भी बेहतर प्लेटफॉर्म बन सके.
मस्क ने यह भी वादा किया है कि वह ट्विटर को खरीदने के बाद इस प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट्स को हटा देंगे. उन्होंने कहा है कि बॉट अकाउंट को हटाने के लिए वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मस्क ट्विटर से बॉट अकाउंट को कैसे हटाते हैं.
अगर सभी यूजर्स को ऑथेंटिकेट कर दिया जाए और बॉट अकाउंट्स को ट्विटर से ठीक से हटा दिया जाए तो लोगों के फॉलोअर्स में भारी कमी आएगी. ट्विटर बॉट अकाउंट्स और फेक अकाउंट्स से भरा पड़ा है. ऐसे में लगभग हर हाई-फॉलोअर अकाउंट के फॉलोअर्स का एक बड़ा हिस्सा या तो फर्जी है या फिर बॉट. बॉट अकाउंट हटते ही लोगों के फॉलोअर्स भी तेजी से घटेंगे.
यह भी पढ़ें
बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला
IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन