नई दिल्ली। आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस समारोह में देश का नेतृत्व कर रही हैं। इस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हैं। इस बार 13 हजार विशेष अतिथि भी समारोह में बुलाए गए हैं। इस अवसर पर कर्तव्य पथ राष्ट्रपति मुर्मु ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी। बता दें कि इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहे।
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ‘आवाहन’ के बाद शुरू हो चुकी है। पहली बार परेड की शुरुआत 100 से अधिक महिला कलाकारों द्वारा भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए की गई है। बता दें कि परेड की शुरुआत शंख, नादस्वरम, नगाड़ा आदि संगीत के साथ हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंच चुके हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. वहीं तीनों सेनाओं के प्रमुख भी वहां मौजूद थे. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक में शहीदों को दी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…