नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर में अब बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत 2030 तक एक करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों (ईवी) की सालाना बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए तैयार है और ये सेक्टर करीब पांच करोड़ नौकरियां पैदा करेगा. इसके अलावा उन्होंने सरकार के वाहन पोर्टल […]
नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर में अब बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत 2030 तक एक करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों (ईवी) की सालाना बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए तैयार है और ये सेक्टर करीब पांच करोड़ नौकरियां पैदा करेगा. इसके अलावा उन्होंने सरकार के वाहन पोर्टल का हवाला देते हुए मौजूदा समय में भारत में 34.54 लाख ईवी के रजिस्ट्रेशन का भी जिक्र किया।
गडकरी ने ग्लोबल ईवी बाजार की अगुआई करने की भारत की क्षमता पर जोर देते हुए देश को एक प्रमुख ईवी निर्माता के रूप में स्टैब्लिश करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की. आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए उन्होंने ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन और बड़े पैमाने पर इसके प्रयोग में सरकार के डेडिकेशन को भी रेखांकित किया।
इसके अलावा मौजूदा पॉल्यूशन फैलाने वाली गाड़ियों को हाइब्रिड और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों में रेट्रोफिटिंग के लिए गडकरी ने मंजूरी की घोषणा की. उन्होंने रेट्रोफिटिंग प्रौद्योगिकियों के सफल होने और नियमों को अंतिम रूप देने की पुष्टि की. बता दें कि नवंबर 2023 में पूरे भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 1,52,610 यूनिट्स तक पहुंच गई।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन