राहुल गांधी के कैंप में दौड़ा करंट, 1 की मौत; कई घायल

लखनऊ। यूपी के मुरादाबाद जिले में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि कोंग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल राहुल गांधी के लिए बनाए गए अस्थाई कैंप में बने सीआरपीएफ के वॉच टॉवर में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं […]

Advertisement
राहुल गांधी के कैंप में दौड़ा करंट, 1 की मौत; कई घायल

Arpit Shukla

  • February 25, 2024 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ। यूपी के मुरादाबाद जिले में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि कोंग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल राहुल गांधी के लिए बनाए गए अस्थाई कैंप में बने सीआरपीएफ के वॉच टॉवर में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 7 लोग घायल हो गए।

ये हादसा उस समय हुआ जब वॉच टॉवर को खोला जा रहा था। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा आनन-फानन में सभी घायल कामगारों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक कामगार की मौत हो गई।

एक मजदूर की मौत

हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान नरेश के रूप में हुई, जो कि झारखंड के चतरा जिले का निवासी था। बता दें कि सभी घायल भी चतरा जिले के ही रहने वाले हैं। दरअसल, राहुल गांधी के रात्रि विश्राम के कार्यकर्म के लिए अस्थायी कैंप बनाया गया था। ये हादसा जिले कोतवाली कटघर क्षेत्र के रामपुर रोड जीरो प्वॉइंट के पास हुआ। बता दें कि यात्री के दौरान राहुल गांधी इसी कैंप में रुके थे।

यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, अमित शाह और सीएम योगी पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Advertisement