Electoral Bond:एक करोड़ और दस लाख के बॉन्ड की संख्या सबसे ज्यादा, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्लीः इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी चंदे को लेकर एडीआर की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार राजनीतिक दलों को दिए गए कुल चंदे में से 12207 बॉन्ड ऐसे थे जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये थी और 5366 बॉन्ड्स की कीमत दस लाख रुपये थी, जो राजनीतिक पार्टियों को चंदे के […]

Advertisement
Electoral Bond:एक करोड़ और दस लाख के बॉन्ड की संख्या सबसे ज्यादा, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Sachin Kumar

  • March 19, 2024 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी चंदे को लेकर एडीआर की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार राजनीतिक दलों को दिए गए कुल चंदे में से 12207 बॉन्ड ऐसे थे जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये थी और 5366 बॉन्ड्स की कीमत दस लाख रुपये थी, जो राजनीतिक पार्टियों को चंदे के तौर पर दिए गए थे। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि राजनीतिक दलों को चुनावी चंदे के रूप में अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच कुल 22217 इलेक्ट्रोरल बॉन्ड दिए गए, जिनकी कीमत 12769 करोड़ रुपए थी।

एक करोड़ के बॉन्ड की संख्या ज्यादा

राजनीतिक दलों को मिले चंदे पर जारी तकरार के बीच डेमोक्रेटिक रिफॉर्म एसोसिएशन यानी एडीआर ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एक और खुलासा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस चंदे की बड़ी राशि राजनीतिक दलों को एक करोड़ और दस लाख के बॉन्ड के रुप में दी गई है। जबकि यब बॉन्ड इससे छोटी राशि के भी थे। जिसमें एक लाख, दस हजार व एक हजार के बॉन्ड भी शामिल थे। वहीं राजनीतिक बॉन्ड में से 12207 बॉन्ड एक करोड़ रुपए और 5366 दस लाख की कीमत के थे।

एक हजार के बॉन्ड भी खरीदे गए

वहीं एक करोड़ के कुल बॉन्ड 12207 थे। जिसकी कीमत 12207 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा दस लाख की कीमत के कुल बॉन्ड 5336 थे। इस बॉन्ड की कीमत 536 करोड़ रुपए थी। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इलेक्टोरल बॉन्ड पाने वाले सिर्फ चार दल ऐसे थे, जिन्हें एक हजार रुपए की कीमत के भी चुनावी बॉन्ड मिले हैं। इनमें भाजपा को 31 बॉन्ड, तृणमूल को 14, कांग्रेस को पांच और बीआरएस को नौ बॉन्ड एक-एक हजार के दिए गए।

Advertisement