प्रतिज्ञा रैली से प्रियंका गाँधी का केंद्र पर हमला, कहा-विमान खरीदने के पैसे हैं लेकिन गन्ना किसानों का बकाया देने के लिए नहीं’

उत्तरप्रदेश.  Priyanka Gandhi Pratigya Rally कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने आज मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गाँधी ने योगी और मोदी सरकार को जमकर घेरा। किसानों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार ने अब तक गन्ना किसानों का बकाया नहीं चुकाया. उन्होंने कहा कि गन्ना […]

Advertisement
प्रतिज्ञा रैली से प्रियंका गाँधी का केंद्र पर हमला, कहा-विमान खरीदने के पैसे हैं लेकिन गन्ना किसानों का बकाया देने के लिए नहीं’

Aanchal Pandey

  • December 2, 2021 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तरप्रदेश.  Priyanka Gandhi Pratigya Rally कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने आज मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गाँधी ने योगी और मोदी सरकार को जमकर घेरा। किसानों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार ने अब तक गन्ना किसानों का बकाया नहीं चुकाया. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया चुकाने में सिर्फ 4 हजार करोड़ रुपये का ही खर्च आएगा. जबकि पीएम मोदी 8 हजार करोड़ के विमान में घूमते हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के पास संसद के सौंदर्यीकरण के लिए पैसे है, लेकिन किसानों को मुआवजा देने पर सरकार चुप हो जाती है.

20 लाख युवाओं को नौकरी देगी कांग्रेस सरकार

मुरादाबाद में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगारी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए, युवा भटक रहे है और परेशान है. प्रियंका गाँधी ने रैली से आवाहन किया यदि उनकी सरकार प्रदेश में बनती है तो उनकी सरकार 20 लाख युवाओ को रोजगार देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर ज़िले में एक मैन्युफैक्चरिंग हब कांग्रेस सरकार खोलेगी। प्रियंका गाँधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार महंगाई, रोजगार, किसानों समते सभी मुद्दों पर फेल रही है. कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी किसानो का कर्ज माफ़ किया जाएगा और बिजली के बिल में भी सरकार छूठ देगी।

यह भी पढ़ें:

Omicron new Guidelines: ओमिक्रॉन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर नई गाइडलाइन्स जारी, जानें क्या हैं नए दिशा-निर्देश

World Weightlifting Championship 2021: विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगी मीराबाई चानू

 

Tags

Advertisement