हरदोई, UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. मंगलवार को चुनावी प्रचार के बाद यहां एक अलग ही दृश्य देखने को मिला। दरअसल, बीजेपी की रैली से लौट रहे कुछ लोगों ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के काफिले को रोक लिया और उनसे, पार्टी का घोषणा पत्र और ब्रेसलेट मांगा। इसके जवाब में पार्टी महासचिव ने बड़े ही विनम्रतापूर्वक सभी लोगों को घोषणा पत्र दिए और उनसे बात-चीत भी की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने प्रिंयका गाँधी के साथ सेल्फी खिचवाने के लिए उनसे गाड़ी से बाहर आने को भी कहा.
वहीँ उत्तरप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें पार्टी ने बीजेपी पर तंज कशते हुए लिखा है कि- ”भाजपा की रैली से लौट रहे लोगों ने जब प्रियंका गांधी जी से घोषणा पत्र और ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ की प्रचार सामग्री मांगी और साथ में सेल्फी ली. वीडियो से स्पष्ट है जनता को ‘गर्मी’ और ‘चर्बी’ निकालने वाले नहीं, ‘भर्ती’ निकालने वाले चाहिए.”
बता दें यह पहली बार नहीं हैं, जब किसी पार्टी का दूसरे पार्टी के कार्यकर्ता या लीडर के साथ आमने-सामने हुआ हो. इससे पहले भी बुलंदशहर में प्रियंका गांधी का समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से आमना-सामना हो गया था. अखिलेश और जयंत चौधरी दोनों ही वहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही वहां प्रियंका गाँधी का काफिला पहुंचा, तीनों ने हाथ हिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया था.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…