चंडीगढ़. Punjab Election 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वहां पर सियासी तूफान आ गया है. हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जो आरोप लगाये थे उसकी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जांच की मांग कर दी है. सीएम चन्नी ने ट्वीट कर यह मांग की है, वहीं इस पूरे सियासी विवाद के लपेटे में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी डीपीएस खरबंदा भी आ गए हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों और मीडिया घरानों को विश्वास के बयान का वीडियो क्लिप (Kumar Viswas Video Clip) नहीं चलाने के लिए आदेश जारी किया था। जिसे पंजाब सीईओ ने तुरंत ही वापस ले लिया था।
सीएम चन्नी ने ट्वीट कर पीएम मोदी ने आग्रह किया कि- पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.
दरअसल, कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल का सपना किसी भी तरह से पंजाब की सत्ता पर काबिज होने का है। कुमार विश्वास ने कहा था कि ‘अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है और ये नहीं हुआ तो फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा।’
कुमार विश्वास के द्वारा अरविन्द केजरीवाल पर दिए गए बयान पर पीएम मोदी ने गुरुवार को अबोहर में जनसभा को संबोधित करते हुए पलटवार किया था. पीएम में कहा कि इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। जिसने ये भेद खोला वे इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे हैं। लोग कवियों को सुनने के लिए इन्तजार करते हैं, ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है। पीएम मोदी ने कहा कि कुमार विश्वास को दर्द ज्यादा हुआ होगा तो ही ये खुलासा किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग पंजाब को तोड़ने की पूरी साजिश कर चुके है, ऐसे लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं. कुर्सी के लालच में ये लोग इस कदर बौखलाए हुए हैं, यदि उन्हें इस चीज के लिए देश को भी तोडना पड़े तो, वे ये करने के लिए भी तैयार हैं.
वहीँ इस मामले पर आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने सफाई देते हुए कहा था कि यह एक प्रोपेगंडा के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले कुमार विश्वास ने ऐसा क्यों नहीं कहा, ये लोग केजरीवाल और AAP को बदनाम करना चाहते है, जो जनता इस बार होने नहीं देगी। पंजाब की जनता सब जानती है और अपना मन बना चुकी हैं.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…