Navjot singh sidhu पंजाब, Navjot singh sidhu पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए महज 2 दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए हरसंभव प्रयास और दाव खेल रही है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को अमृतसर ईस्ट में वोटरों […]
पंजाब, Navjot singh sidhu पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए महज 2 दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए हरसंभव प्रयास और दाव खेल रही है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को अमृतसर ईस्ट में वोटरों के साथ संपर्क किया। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी और कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए वोट मांगे। लेकिन जब वे जनता के पास समपर्क के लिए गए, तो कई लोगों ने अपने घर के दरवाजे के नहीं खोले, कुछ लोगों ने तो यहां तक बोल दिया कि उनका नवजोत सिंह सिद्धू से पिछले 5 सालों में कोई भी समपर्क नहीं हुआ है, इसलिए वे उन्हें नहीं जानते।
जैसे ही नवजोत सिंह सिद्धू को जमीनी हकीकत पता चली तो उन्हीने फ़ौरन एक दाव खेल लिया। नवजोत ने हाथ जोड़कर क्षेत्र के वोटरों से माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी गलती ये रही कि मैं आप लोगों से पिछले 5 सालों में सीधा संपर्क नहीं साध पाया। कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आते थे, लेकिन में उनसे नहीं मिल पाया, जो मेरी सबसे बड़ी गलती है. उन्होंने बड़े ही भावुक शब्दो में कहा कि वे अमृतसर की जनता को नहीं छोड़ेंगे, मैंने यहां के लोगों के लिए कैबिनेट की बर्थ भी त्याग दी थी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने ये ऐलान किया कि वे अब HELLO MLA लैंडलाइन सेवा की शुरुआत करेंगे और खुद हर घंटे में जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे। सिद्धू ने ये तर्क भी दिया है कि अब वे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, ऐसे में उनके पास ज्यादा ताकत है. उनकी माने तो अगले पांच सालों में वे अपने क्षेत्र को बहुत आगे ले जाएंगे।
बता दें इस बार नवजोत सिंह सिद्धू के विपक्ष में अकाली दल की तरफ से ब्रिकम सिंह मजीठिया चुनावी मैदान में खड़े है. उन्होंने सिद्धू पर निशान साधते हुए कहा कि जो पांच सालों में जनता का नहीं हुआ वो क्या प्रदेश का विकास करेगा। ऐसे में इस बार उनका पत्ता साफ़ है.