Arvind Kejriwal पंजाब. Arvind Kejriwal पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम चन्नी के कवी कुमार विश्वास के दावों पर पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद इस मामलें ने और तूल पकड़ लिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी […]
पंजाब. Arvind Kejriwal पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम चन्नी के कवी कुमार विश्वास के दावों पर पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद इस मामलें ने और तूल पकड़ लिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी लोग आम आदमी पार्टी को रोकने और भगवंत मान को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए एक हो गए हैं, मानो जैसे रात को सभी ने फ़ोन पर बात की हो, फिर चाहे वो, पीएम मोदी हो, चन्नी हो, राहुल गाँधी हो, सुखबीर सिंह बादल हो या कोई और.
#WATCH | AAP Convener Arvind Kejriwal responds to allegations of his former party colleague & poet Kumar Vishwas.
"This is comedy. If their allegations are to be believed, I am a big terrorist. In this case, what were security agencies doing in last 10 years," he says. pic.twitter.com/G2Nzws2VCe
— ANI (@ANI) February 18, 2022
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि एक कवि ने अचानक कविता सुनाई फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी कह दिया गया. क्या पंजाब में अच्छे स्कूल, अस्पताल, शिक्षा, रोजगार, सस्ती बिजली देना आतंकवाद है. हमने ये सब ऐलान किया तो सारा सिस्टम बौखला गया है. अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन लोगों ने अभी तक मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि विरोधियों की बात पर हंसी आती है.