Charanjeet singh channi पंजाब, Charanjeet singh channi पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए महज 2 दिनों का समय बचा हुआ है, लेकिन इस बीच चुनाव से पहले सीएम चन्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके द्वारा दिया गया बयान- ‘यूपी-बिहार के भइया’ पर जमकर सियासी बवाल खड़ा हो गया […]
पंजाब, Charanjeet singh channi पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए महज 2 दिनों का समय बचा हुआ है, लेकिन इस बीच चुनाव से पहले सीएम चन्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके द्वारा दिया गया बयान- ‘यूपी-बिहार के भइया’ पर जमकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. अब आम जनता भी उनका इस बात पर विरोध करने लगी है. हालत को बिगड़ते देख सीएम चन्नी ने इस बयान पर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं. मैंने उनके बारे में यह बात की थी, नाकि हमारे यूपी-बिहार के भाइयो के बारे में. सीएम चन्नी ने कहा कि उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान के कई भाई यहां काम करने आते हैं, इसलिए जितना पंजाब हमारा, उतना ही उन भाइयो का भी हैं.
'My statement is being misconstrued': Punjab CM Channi clarifies his 'UP-Bihar Ke bhaiya' remark
Read @ANI Story | https://t.co/BZV5OD4rLJ#PunjabElections pic.twitter.com/2Lru4jCcvH
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2022
बता दें सीएम चन्नी के द्वारा रूपनगर में दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वे यूपी-बिहार के भइया के बारे में बोलते हुए सुने जा रहे है, उनके साथ में प्रियंका गाँधी वाड्रा खड़ी है, जो उनके बयान पर मुस्कराती और तालियां बजाती हुई नजर आ रही है. सीएम चन्नी ने कहा कि प्रियंका गाँधी पंजाब की बहू हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के भैया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें राज्य में घुसने नहीं देंगे.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम चन्नी के इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि संत रविदास का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ था. तो क्या आप उन्हें पंजाब से निकाल देंगे? वो कहते हैं कि यूपी और बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे. गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना साहिब में हुआ था. आप कहते हैं कि बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे. क्या आप गुरु गोबिंद सिंह जी का अपमान करोगे.