Manipur Phase 1 Polling मणिपुर, Manipur Phase 1 Polling मणिपुर में आज पहले चरण के तहत 6 ज़िलों की 38 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान हो चुका है. छह ज़िलों में इंफाल पूर्वी, इंफाल पश्चिमी, बिशनपुर, चूराचांदपुर और कांगपोकपी शामिल है. पहले चरण में […]
मणिपुर, Manipur Phase 1 Polling मणिपुर में आज पहले चरण के तहत 6 ज़िलों की 38 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान हो चुका है. छह ज़िलों में इंफाल पूर्वी, इंफाल पश्चिमी, बिशनपुर, चूराचांदपुर और कांगपोकपी शामिल है. पहले चरण में कुल 173 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें से 15 उम्मीदवार महिलाएं हैं.
मतदान के बीच मणिपुर की केइराव (Keirao) विधानसभा क्षेत्र में गोलिया और जबरदस्त पथराव हुआ है. यह घटना सुबह 10 बजे के आस-पास की है. फ़िलहाल पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है और वोटिंग जारी है. इसके साथ ही New Keithelmanbi इलाके में भी झड़प की खबर सामने आई है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. कांग्रेस ने बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया था, जिसपर बीजेपी ने उसका विरोध किया और दोनों ही दल लड़ाई पर उतर आए.
हिंगांग से सीएम एन बीरेन सिंह, सिंगजामेई से स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उरीपोक से डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह और नंबोल से राज्य कांग्रेस प्रमुख एन लोकेश सिंह हैं।