Advertisement

Manipur Phase 1 Polling: मणिपुर में पहले चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान

Manipur Phase 1 Polling मणिपुर, Manipur Phase 1 Polling मणिपुर में आज पहले चरण के तहत 6 ज़िलों की 38 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान हो चुका है. छह ज़िलों में इंफाल पूर्वी, इंफाल पश्चिमी, बिशनपुर, चूराचांदपुर और कांगपोकपी शामिल है. पहले चरण में […]

Advertisement
Manipur Phase 1 Polling: मणिपुर में पहले चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान
  • February 28, 2022 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Manipur Phase 1 Polling

मणिपुर, Manipur Phase 1 Polling मणिपुर में आज पहले चरण के तहत 6 ज़िलों की 38 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान हो चुका है. छह ज़िलों में इंफाल पूर्वी, इंफाल पश्चिमी, बिशनपुर, चूराचांदपुर और कांगपोकपी शामिल है. पहले चरण में कुल 173 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनमें से 15 उम्मीदवार महिलाएं हैं.

New Keithelmanbi में बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने

मतदान के बीच मणिपुर की केइराव (Keirao) विधानसभा क्षेत्र में गोलिया और जबरदस्त पथराव हुआ है. यह घटना सुबह 10 बजे के आस-पास की है. फ़िलहाल पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है और वोटिंग जारी है. इसके साथ ही New Keithelmanbi इलाके में भी झड़प की खबर सामने आई है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. कांग्रेस ने बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया था, जिसपर बीजेपी ने उसका विरोध किया और दोनों ही दल लड़ाई पर उतर आए.

इस चरण में प्रमुख उम्मीदवार-

हिंगांग से सीएम एन बीरेन सिंह, सिंगजामेई से स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उरीपोक से डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह और नंबोल से राज्य कांग्रेस प्रमुख एन लोकेश सिंह हैं।

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement