Punjab Election 2022 पंजाब. Punjab Election 2022 पंजाब विधानसभ चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. प्रदेश में 20 फ़रवरी को 117 विधानसभा सीटों के लिए वोट डेल जाने हैं. लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर खलबली की स्थिति बनी हुई है. आज सुबह पार्टी के नेता सुनील जाखड़ ने […]
पंजाब. Punjab Election 2022 पंजाब विधानसभ चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. प्रदेश में 20 फ़रवरी को 117 विधानसभा सीटों के लिए वोट डेल जाने हैं. लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर खलबली की स्थिति बनी हुई है. आज सुबह पार्टी के नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि उनके पास सीएम बनने के लिए 42 विधायकों का समर्थन है, वहीँ अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव प्रचार छोड़ वैष्णो देवी पहुंच गए है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के कुल 10 कार्यक्रम प्रस्तावित थे, लेकिन इस बावजूद भी वे वैष्णो देवी चले गए है.
कांग्रेस में आज पहले सुबह जिस तरह सुनील जाखड़ ने बयान दिया उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू चुनावी मैदान से गायब है. इस सभी को विपक्ष पार्टी के अंदर उथल-पथल से जोड़कर देख रहा है. गौरतलब है कि आज शाम 7 बजे पार्टी की ओर से सीएम चेहरे की घोषणा होनी है ऐसे में सभी की निगाहें इसपर बनी हुई है. यदि आज पार्टी सीएम चेहरे के लिए चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सामने रखती है, नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा सियासी झटका लगेगा और पार्टी में कलह बढ़ सकता है.
बता दें कांग्रेस की ओर से प्रदेश की जनता से सीएम चेहरे के लिए वोट मांगे गए थे, जिसमें अधिकतर लोगों ने चन्नी को अपना मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. ऐसे में आज शाम यदि यह घोषणा होती है तो पार्टी में एक नया मोड़ देखने को मिल सकता है.