लखनऊ: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां तेज हैं. तीनों राज्यों में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन अन्य दल भी चुनाव में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सत्ता में रही बहुजन समाज पार्टी भी तीनों राज्यों में […]
लखनऊ: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां तेज हैं. तीनों राज्यों में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन अन्य दल भी चुनाव में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सत्ता में रही बहुजन समाज पार्टी भी तीनों राज्यों में चुनाव लड़ रही है. इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने उन अफवाहों का खंडन किया है कि उन्होंने जनता से कांग्रेस को वोट न देने की अपील है. मायावती ने कहा है कि चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक है. यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है. लोग सावधान रहें.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस का मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है.
मायवाती ने अपनी एक्स पोस्ट में आगे लिखा कि अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले.