Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब कहां वोटिंग

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. सबसे पहले मिजोरम में वोटिंग होगी, यहां 7 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा, यहां 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके अलावा 23 नवंबर को राजस्थान और फिर 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. बता दें कि सभी 5 राज्यों में 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

किस राज्यों में कितनी सीटें?

जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, उनमें मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं, छत्तीसगढ़ में 90, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीट है. इसके अलावा राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं.

कहां कब खत्म होगा कार्यकाल?

बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में जनवरी 2024 में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा. वहीं, मिजोरम में दिसंबर में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा. बता दें कि चुनाव आयोग इन सभी राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा ले चुका है.

Tags

assembly electionchhattisgarh assembly electionElectionelection 2023Election Commission Of Indiaelections 2023inkhabarMadhya Pradesh Assemby Election 2023Mizoram Assembly Election 2023rajasthan assembly election 2023
विज्ञापन