Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election: बिना वोटर आईडी कार्ड के भी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने दिए ये विकल्प

Election: बिना वोटर आईडी कार्ड के भी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने दिए ये विकल्प

नई दिल्ली: पहले चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है। जिसके लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ऐसे में आपमें से कई लोग ऐसे भी होंगे, जिनका नाम मतदाता सूची में तो है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी […]

Advertisement
Election: बिना वोटर आईडी कार्ड के भी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने दिए ये विकल्प
  • April 19, 2024 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: पहले चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है। जिसके लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

ऐसे में आपमें से कई लोग ऐसे भी होंगे, जिनका नाम मतदाता सूची में तो है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आप वोट कैसे डालेंगे? अगर ऐसा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डालने का विकल्प दिया है। जानें वो कौन से विकल्प हैं, जिनकी मदद से आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी मतदान डाल सकते हैं।

Election Commission considers proposal for digitisation of voter ids

voter id

वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी

ऐसे सभी नागरिक वोट डाल सकेंगे जिनका नाम मतदाता सूची में हैं। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, तो आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डाल सकते हैं। ऐसा करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तय किए गए 11 तरह के दस्तावेजों में से किसी एक दस्तेवाज का आपके पास होना जरूरी है।

कौन से दस्तेवाज दिखाने होंगे?

1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. अगर आप केंद्रीय या राज्य सरकार में कर्मचारी हैं या फिर, पीएसयू और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो आईडी की मदद से भी आप वोट डाल सकते हैं।
4. पैन कार्ड
5. आधार कार्ड
6. पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक
7. मनरेगा का जॉब कार्ड।
8. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड।
9. पेंशन कार्ड जिसपर आपकी तस्वीर लगी हो और अटेस्टेड हो।
10. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।
11. सांसद, विधायक, MLC विधायक की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की जनता से अपील- मतदान जरूर करें, वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं

Advertisement