देश-प्रदेश

Election: लोकसभा चुनाव से पहले क्या I.N.D.I.A गठबंधन टूट जाएगा? नीतीश ने एक ही तीर से कई निशाने साधे

नई दिल्ली : तारीख 2 नवंबर को पटना में सीपीआई के मंच और बिहार के सीएम नीतीश कुमार बतौर अतिथि पहुंचे थे. रैली का नारा था बीजेपी हटाओ-देश बचाओ. तमाम विपक्षी नेता मौजूद थे. जब नीतीश कुमार बोलने आये तो उनका दर्द छलक उठा. उन्होंने कहा, ‘देश के नेताओं को I.N.D.I.A गठबंधन के लिए जुटाना आसान नहीं था. सभी पक्षों से बातचीत हुई. सभी को एकजुट होने को कहा. हमें उन लोगों से बचाएं जो देश का इतिहास बदल रहे हैं.’ 23 जून को पटना में एक बैठक हुई. इसके बाद इंडिया अलायंस बना. अब ये हो गया है. अभी तक ज्यादा काम नहीं हुआ है. कांग्रेस पार्टी 5 राज्यों में व्यस्त है. हम सभी कांग्रेस को आगे बढ़ाये, लेकिन उन्हें इन सब बातों की चिंता नहीं है.

नीतीश ने बनाया कांग्रेस को खलनायक

नीतीश कुमार ने जो भी कहा उसके कई मायने हैं. अब तक वह काफी शांत दिख रहे थे. उनकी तरफ से कांग्रेस के लिए ऐसा कोई बयान नहीं आया था. हालांकि, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने पहले ऐसा कोई बयान नहीं दिया.

जेडीयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं. इसलिए पहली बैठक बिहार में ही हुई. नीतीश कुमार को इस बात का भी दुख है कि उन्हें इंडिया का निर्माता कहा जाता है, लेकिन इंडिया गठबंधन से उन्हें कुछ नहीं मिला. उनकी पार्टी के कई नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम पद का प्रबल दावेदार बताया. समन्वयक नियुक्त करने का मुद्दा उठा. हालांकि, नीतीश कुमार ने कभी ऐसी मंशा जाहिर नहीं की. फिलहाल नीतीश कुमार ने कांग्रेस को इंडिया गठबंधन का खलनायक बताया है.

उमर अब्दुल्ला ने गठबंधन को कमजोर बताया

अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन की अंदरूनी लड़ाई पर चिंता जताई. उन्होंने कहा था कि गठबंधन में अभी भी कुछ अंदरूनी झगड़े हैं, जो नहीं होने चाहिए थे. खासकर ऐसे वक्त में जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. उन्होंने मौजूदा हालात में गठबंधन को कमजोर बताया.

अखिलेश ने सीटों का हिसाब साफ़ किया

कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपनी रणनीति का खुलासा किया है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. अखिलेश यादव ने विपक्ष के लिए सिर्फ 15 सीटें छोड़ने का इरादा जताया है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा 80 में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 15 सीटें अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ेगी. यूपी में इंडिया गठबंधन के सहयोग करने वाले चार दल हैं. इनमें सपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और अपना दल (के) शामिल हैं।
इससे पहले अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पर विश्वासघात का आरोप लगाया था. वह 6 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार थे. लेकिन कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे. बाद में सपा ने एमपी की 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. अखिलेश ने कहा कि सपा अकेले दम पर यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने में पूरी तरह सक्षम है.

Sachin Kumar

मैं सचिन कुमार, इनखबर टीम में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर हूं। मुझे पोलिटिक्ल और स्पोर्टस की खबरें लिखने में काफी रुची है।

Recent Posts

योगी ने शाह के बचाव में अंबेडकर पर कह दी बड़ी बात,बोले- बाबा साहब को कोड़े खाते हुए…

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…

20 minutes ago

संसद धक्का-मुक्की केस में राहुल पर जल्द होगा एक्शन! दिल्ली पुलिस ने शुरू की बड़ी तैयारी

बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…

26 minutes ago

संभल में मिला फिर ऐसा कुछ, जिससे हिंदू–मुस्लिम में मचा बवाल, जाने यहां पूरी बात…

संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…

55 minutes ago

Champions Trophy 2025 का आ गया शेड्यूल, जानें कब होगा भारत-पाक का मुकाबला

ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…

1 hour ago

अमित शाह से हुई गलती, कर बैठे ऐसा काम, सड़को पर लगी भीड़, लोगों का फूटा गुस्सा!

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…

1 hour ago

अमेरिका बनाएगा अगली पीढ़ी के लिए फाइटर जेट, F-22- F-35 का भी बाप निकलेगा NGAD, जानें ताकत

अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…

2 hours ago