नई दिल्लीः पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव संपन्न हो चुके है। अब परिणाम की बारी है। वहीं इन राज्यों में आए एग्जिट पोल के नतीजे हैरान करने वाले हैं। इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार यानी 2 दिसंबर को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया है कि उन्हें पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को कर्नाटक के रिसॉर्ट और होटल में ठहराने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इस पर शिवकुमार ने कहा कि कोई विधायक कहीं नहीं जाएगा।
शिवकुमार ने कहा कि किसी ने ना तो मुझे कोई जिम्मेदारी दी और ना ही मुझे फोन किया गया है। मीडिया में दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के संबंध में मेरी अपनी राय है। मुझे भरोसा है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे। एक सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा कि अगर गुजरात जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो पार्टी उनसे जो कुछ भी आदेश देगी, वह करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को तेलंगाना भेजा है। बता दें कि तेलंगाना में ज्यादातर एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को झटका लगने की बात कही गई है और कांग्रेस को बहुमत मिलने का दावा किया गया है।
एग्जिट पोल के पोल के आंकड़ो के मुताबिक कांग्रेस को यहां 49 से 65 सीटें मिल सकती है। वहीं सत्तारुट बीआरएस को 38 से 54, बीजेपी से 5 से 13 और एआईएमआईएम को 5 से सीटें मिल सकती है। इसी तरह के दावे अन्य एग्जिट पोल में भी किए गए हैं। राज्य में किसी एक दल को सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत होती है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…