ELECTION : लखनऊ में लगे एक पोस्टर से बढ़ा यूपी का सियासी पारा, अखिलेश बनेंगे प्रधानमंत्री उम्मीदवार ?

लखनऊ : मुस्कुराइए आप लखनऊ में है, मुस्कराहट का यही शहर सियासी आंधी की अब नई हिलोर बन रहा है, लखनऊ शहर अब पोस्टरों से पट गया है, इसी बीच एक ऐसा पोस्टर देखने को मिल रहा है. जिसमे अखिलेश यादव को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताया जा रहा है, साथ ही साथ उनको जन्मदिन की बधाईयां […]

Advertisement
ELECTION : लखनऊ में लगे एक पोस्टर से बढ़ा यूपी का सियासी पारा, अखिलेश बनेंगे प्रधानमंत्री उम्मीदवार ?

Sachin Kumar

  • October 23, 2023 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ : मुस्कुराइए आप लखनऊ में है, मुस्कराहट का यही शहर सियासी आंधी की अब नई हिलोर बन रहा है, लखनऊ शहर अब पोस्टरों से पट गया है, इसी बीच एक ऐसा पोस्टर देखने को मिल रहा है. जिसमे अखिलेश यादव को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताया जा रहा है, साथ ही साथ उनको जन्मदिन की बधाईयां भी दी जा रही हैं. सपा नेता फखरुल हसन चांद ने बताया की कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) की मोहब्बत में उनका जन्मदिन कई बार मनाते हैं.
बता दें सियासी गर्माहट के बीच अखिलेश यादव सुर्खियों में छाए हुए हैं विशेष तौर से इंडिया गठबंधन के साथ मध्यप्रदेश में उनका बंधन कांग्रेस के साथ नहीं हो पाया। जिसके बाद उनका सख्त रूप सभी ने देखा जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को ‘चिरकुट’ तक कह दिया साथ ही कांग्रेस को धोखे की पार्टी बताकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को ‘सबक सिखाने’ की सौगंध खाई. इस आपसी राजनीतिक गर्माहट के बीच कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बन गयीं हैं. जिसमे पार्टी कार्यकर्ता के लोग अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री कह कर उपमा अलंकार से सुशोभित कर रहे हैं.
लखनऊ में लगे इस पोस्टर में देखा जा सकता है पार्टी नेता फखरुल हसन चांद अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताते हैं. इसको लेकर अखिलेश यादव की कोई टिप्पणी अभी तक देखने को नहीं मिली। लेकिन अखिलेश यादव यह जरूर चाहते हैं प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश का ही बने.

यूपी के बाद अब देश बदलेंगे

संतकबीर नगर से विधानसभा प्रत्यासी रहे सपा नेता फखरुल चांद के द्वारा अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्टर कहा गया है. “बदला है यूपी बदलेंगे देश.” बता दें कि अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को मनाया जाता है इस पर सपा नेता फखरुल चांद कहते है कि पार्टी कार्यकर्ता का प्यार है वह राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) की मोहब्बत में उनका जन्मदिन कई बार मनाते हैं.

पोस्टर में दिखी लोकसभा चुनाव की झलक

कांग्रेस और सपा के बीच की सियासी कबड्डी के बीच इस तरह के पोस्टर कई प्रश्नो को जन्म देते हैं फिलहाल अखिलेश यादव ने अभी ऐसा कुछ नहीं कहा है जिससे लगे की वह इस गठबंधन से अलग हो रहे हैं. इस समय ऐसे पोस्टर के माध्यम से लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिल जाती है. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक परिवार है और परिवार में वाद-विवाद होता ही है. सब कुछ ठीक है

Advertisement