Election: छतीसगढ़ में होगें दो डिप्टी सीएम, नई भूमिका में नजर आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

नई दिल्लीः छतीसगढ़ के सीएम का नाम तय हो जाने के बाद प्रदेश में दो डिप्टी सीएम के नाम का भी फैसला हो गया है। बता दें कि सीएम की कुर्सी दिग्गज नेता विष्णु देव साय संभालेंगे। वहीं डिप्टी सीएम के रुप में अरुण साव और विजय शर्मा अपनी सेवा देंगे। इसके साथ ही पूर्व […]

Advertisement
Election: छतीसगढ़ में होगें दो डिप्टी सीएम, नई भूमिका में नजर आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

Sachin Kumar

  • December 10, 2023 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः छतीसगढ़ के सीएम का नाम तय हो जाने के बाद प्रदेश में दो डिप्टी सीएम के नाम का भी फैसला हो गया है। बता दें कि सीएम की कुर्सी दिग्गज नेता विष्णु देव साय संभालेंगे। वहीं डिप्टी सीएम के रुप में अरुण साव और विजय शर्मा अपनी सेवा देंगे। इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह दूसरी भूमिका में नजर आएंगे। जाहिर हो कि छतीसगढ़ सहित चार राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आ गए थे। बीजेपी ने जहां राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्यरप्रदेश में सत्ता हासिल कर ली। जिसके बाद सीएम पद को लेकर बीते एक सप्ताह से मंथन जारी था लेकिन अब छतीसगढ़ की तस्वीर साफ हो गई है।

रमन सिंह को मिलेगी दूसरी जिम्मेदारी

तीन बार छतीसगढ़ के सीएम रह चुके रमन सिंह अब दूसरी भूमिका में दिखाई देंगे। उन्हें अब विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय ने राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से भेंट की। साथ ही सरकार बनाने का दावा पेश किया। बता दें कि विष्णुदेव ने छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इसमें उन्होंने कांग्रेस के उद मिंज को पराजित किया था। चुनाव में विष्णुदेव को 87604 और उद मिंज को 62063 वोट मिले थे।

छतीसगढ़ में भाजपा को मिला था पूर्ण बहुमत

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटें जीतीं थीं, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई। बता दें कि भाजपा को 2018 में आदिवासी बहुल सीटों पर भारी झटका लगा था लेकिन इस बार पार्टी ने इन इलाकों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 29 सीटो में से 17 सीटें जीत ली।

Advertisement