Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election: मतगणना से पहले सद्भभाव का नजारा, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

Election: मतगणना से पहले सद्भभाव का नजारा, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। अब नतीजे की बारी है जो कि 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच प्रदेश के दामोह जीले से एक सुखद तस्वीर आई है। राजनीतिक दलों को तो आप में जुवानी जंग करते हुए देखें होंगे ही लेकिन एक इससे हटकर भाजपा और […]

Advertisement
Election: मतगणना से पहले सद्भभाव का नजारा, भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई
  • November 30, 2023 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। अब नतीजे की बारी है जो कि 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच प्रदेश के दामोह जीले से एक सुखद तस्वीर आई है। राजनीतिक दलों को तो आप में जुवानी जंग करते हुए देखें होंगे ही लेकिन एक इससे हटकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इसके माध्यम से दोनों नेताओं ने सद्भाव का नजारा पेश किया। बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप खटीक और भाजपा प्रत्याशी उमादेवी खटीक एक दूसरे का मुंह मीठा कराते दिखे।

एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे दोनों नेता

बता दें हटा विधानसभा के हिंडोरिया में नेमा समाज के द्वारा भोंडला बाबा की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी समाज के लोगों के अलावा हटा विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप खटीक और भाजपा उम्मीदवार उमादेवी खटीक भी शामिल हुई थी और इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया, तभी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने लिखा कि हटा में वर्षों बाद राजनीति में यह सदभावना देखने को मिली है। जीतेगा तो कोई एक ही, लेकिन एक दूसरे के प्रति सद्भाव बना रहे तो पक्ष और विपक्ष की राजनीति तेज गती से चलेगी। विकास कार्य भी होंगे और जरूरत पड़ने पर स्वस्थ विरोध भी किया जाएगा।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

आम लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि एक अच्छी राजनीति की यही पहचान है वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हो सकता। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में हटा में त्रिकोणीय मुकाबला है। क्योंकि कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवानदास चौधरी ने बीएसपी के टिकिट पर दांव लगाया है। अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि जनता ने किसे चुनने का फैसला किया है।

Advertisement