नई दिल्लीः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा नेता सीटी रवि ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सामने आए। बता दें, पांच राज्यों के शुरआती रुझानों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के पिछड़ने के बाद भाजपा नेता ने राहुल गांधी को घेरा। चुनाव के नतीजे आने से पहले भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को कांग्रेस के लिए पनौती का नाम दिया है।
भाजपा नेता सीटी रवि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा, ‘सबसे बड़ा पनौती कौन है. कोई आइडिया। अपने इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भी टैग किया है। इस ट्वीट के बाद सीटी रवि ने एक और ट्वीट किया। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने बोला की , कांग्रेस की इस हार के बाद पनौती छुट्टी मनाने कहां जाएगा।
चुनावी परिणाम से एक दिन पहले प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का प्रयास किया किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, हर जगह पीएम मोदी की जगह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें दिखाई जा रही है। लगता है भाजपा कल का चुनाव हारेगी। सीटी रवि ने चुनावी परिणाम के बाद प्रियांक खरगे के इस पोस्ट पर पलटवार करते हुआ कहा है की अब आप इसपर क्या कहेंगे?
बता दें, हाल ही में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती बताया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अच्छे भले हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने की वजह से हार मिली। वहीं उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को इसके लिए सफाई पेश करने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें – http://Dunki: ‘निकले थे कभी हम घर से’ भावुक हुए किंग खान, कहा – गाने को सुनकर आई माता पिता की याद
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…